जेलेंस्की से बहस के बाद जेडी वेंस का अमेरिका में विरोध, परिवार के सामने लगे नारे…

अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को हुई बहस ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है।

इस बहस में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल थे।

अब शनिवार को वर्मोंट में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने पहुंचे उपराष्ट्रपति को अपनी इस पूरी बहस के कारण यूक्रेन समर्थक अमेरिकी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है।

प्रदर्शनकारी लगातार वेंस और ट्रंप पर जेलेंस्की के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे। लगातार वेंस गद्दार है.. तुम रूस जाकर स्की करो.. जैसे नारे लगा रहे थे।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चे मौजूद थे। वह पांचो लोग एक होटल में रुके हुए थे।

प्रदर्शनकारियों के विरोध के बढ़ते स्तर को देखकर उपराष्ट्र्पति के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें अज्ञात सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इन विरोध की वीडियो के साथ लोगों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया।

एक प्रदर्शनकारी ने लिखा की कल वेंस ने जेलेंस्की के सामने हद पार कर दी। एक और प्रदर्शनकारी ने लिखा कि कल जो कुछ भी हुआ मुझे तो लगता है कि पूरे अमेरिका को बाहर निकलकर प्रदर्शन करना चाहिए।

इससे पहले शुक्रवार को खनिज डील करने अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीडिया के सामने ही जमकर बहस हुई।

ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि आप इस युद्ध को नहीं जीत सकते.. क्योंकि परिस्थिति आपके पक्ष में नहीं है।

अगर अमेरिका यूक्रेन की मदद न करें तो यूक्रेन दो हफ्ते भी युद्ध में नहीं टिक पाएगा। जेलेंस्की ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हां बिल्कुल लेकिन हम लड़ रहे हैं। तीन साल से हम अकेले लड़ रहे हैं।

इस पर वेंस ने कहा कि आपको अमेरिकी जनता को धन्यवाद करना चाहिए की आपकी मदद की। अमेरिका ने आपको करीब 350 अरब डॉलर की मदद की है।

इस चिल्लम-चिली भरी बातचीत के बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से निकल गए। यूरोप के तमाम देशों ने बाद में जेलेंस्की के लिए अपना समर्थन जताया।

वहीं ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की अभी शांति नहीं चाहते हैं। जब वह समझौता करने के लिए तैयार हो तब वह व्हाइट हाउस आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *