जगन्नाथ रथयात्रा 2025: इन दिल से चुने गए शुभकामना संदेशों से करें अपनों का दिन खास…

प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार): केवल व्हाट्सएप मेसेज 94064 20131

हिंदू धर्म में जगन्नाथ रथयात्रा का विशेष महत्व है। ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथयात्रा निकाली जाती है।

इस साल रथयात्रा 27 जून से प्रारंभ हो रही है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों भक्त आते हैं।

भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलदेव जी महाराज रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं और फिर अपनी मौसी के घर यानी गुंडिचा मंदिर जाते हैं।

मान्यता है कि यात्रा के दर्शन मात्र से 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिलता है। आप भी रथ यात्रा की अपने दोस्तों व परिवार के लोगों को चुनिंदा मैसेज से भेजकर शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

1. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

आपके और आपके परिवार के जीवन में लाए रोशनी

अटके हुए कार्य हों पूरे और मां लक्ष्मी का बना रहे साथ

जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सुख-शांति व लाएं समृद्धि

आपको और आपके परिवार को तहे दिल से

जगन्नाथ रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. हे भगवान जगन्नाथ, पकड़ लीजिए अपने भक्तों का हाथ

कृपा करें इतनी कि धर्म के रास्ते पर चलते रहें परिवार के साथ

हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा 2025

4. भक्ति का रंग चढ़ा है, माहौल है उत्सव का

जगन्नाथ के रथ का यह अनुपम रोल है

रथ यात्रा की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

5. धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध हो

आप बने मेरे सारथी

भगवान जगन्नाथ की कृपा से पूरी हो आपकी सभी मनोकामना

जगन्नाथ रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं

6. पुण्य भूमि पर आया है रथ यात्रा का पर्व

दूर हो आपका हर दुख-दर्द, मिले जगन्नाथ भगवान का साथ

रथ यात्रा की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

7. जगत के पालनहार की, निकल पड़ी है सवारी

खुशियों से भर जाए आपके और परिवार की झोली

जय जगन्नाथ रथ यात्रा 2025

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *