हथियार दूं तो मॉस्को पर हमला करोगे, अंदर घुसकर मारोगे? जेलेंस्की को ट्रंप अब क्यों दे रहे ऐसा चौंकाने वाला ऑफर?…

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख पिछले कुछ दिनों में नाटकीय अंदाज में बदल चुका है।

वह रूसी समकक्ष से किस कदर खफा हैं, इसकी बानगी दो दिनों में दूसरी बार देखने को मिली है।

एक दिन पहले ही ट्रंप ने दो टूक कहा था कि अगर 50 दिनों के अंदर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध नहीं बंद किया तो वह रूस पर 100 फीसदी टैरिफ ठोक देंगे। अब खबर आ रही है कि ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा है कि वह रूस पर हमले तेज करें।

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले के रुख से हटते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से रूस पर हमले बढ़ाने का निजी तौर पर आग्रह किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की से दो टूक पूछा है कि अगर उन्हें सही मारक क्षमता वाले और लंबी दूरी के हथियार दिए जाएँ, तो क्या यूक्रेन रूस के अंदर घुसकर मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकता है।

4 जुलाई को ट्रंप और जेलेंस्की में हुई थी बात

रिपोर्ट के अनुसार, 4 जुलाई को जब ट्रंप ने जेंलेंस्की के साथ बातचीत की थी तब पूछा था, “वोलोडिमिर, क्या आप मॉस्को पर हमला कर सकते हैं?… क्या आप सेंट पीटर्सबर्ग पर भी हमला कर सकते हैं?” जेलेंस्की ने कथित तौर पर जवाब दिया, “बिल्कुल।

अगर आप हमें हथियार देंगे तो हम ऐसा कर सकते हैं।” सूत्रों ने ब्रिटिश अखबार को बताया कि यह भड़काऊ बातचीत ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक दिन पहले हुई तनावपूर्ण बातचीत के बाद हुई थी। पुतिन से तनावपूर्ण बातचीत के बाद ही ट्रंप ने उन्हें बुरा कहा था।

पुतिन के प्रति बदल गया ट्रंप का रुख

जेलेंस्की के साथ ट्रंप की यह बातचीत तब हुई, जब पुतिन ने वॉशिंगटन द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम वार्ता में शामिल होने से साफ तौर पर इनकार कर दिया और लगातार इस मुद्दे पर सीधा जवाब देने से बचते देखा गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्दे के पीछे हुई ट्रंप और जेलेंस्की की यह बातचीत मॉस्को के हठधर्मिता को लेकर ट्रंप प्रशासन के रुख में आए बदलाव और बढ़ती हताशा-निराशा को उजागर करती है।

24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने का ट्रंप ने किया था दावा

बता दें कि यूक्रेन और रूस पिछले तीन साल से ज्यादा समय से युद्ध लड़ रहे हैं। ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन पर लगाम लगाने की कोशिश की और यूक्रेन को अपनी सैन्य सहायता में भी कटौती की और दूसरी तरफ उन्होंने पुतिन से कूटनीतिक कोशिशें कीं कि लह सीजफायर करें लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

दरअसल, ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रपति बनते ही 24 घंटे के अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा देंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। इसलिए अब ट्रंप ने अपने स्टैंड में बदलाव लाते हुए रूस पर हमले बढ़ाने की सोच बनाई है और इसके लिए वह यूक्रेन को पहले अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *