“एलन मस्क की बात नहीं मानी तो बाहर फेंक दूंगा” – पहली कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप की सख्त चेतावनी…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों से बातचीत में अपने सहयोगी और अरबपति कारोबारी एलन मस्क को लेकर सामने आ रही अधिकारियों की नाराजगी का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि उनके कैबिनेट के कुछ सदस्य एलन मस्क के निर्देशों से “थोड़ा असहमत” हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उनके काम से “प्रसन्न” हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क द्वारा संघीय कर्मचारियों को दिए जा रहे निर्देशों से कुछ कैबिनेट सचिव नाराज हो रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, “अगर कोई एलन से नाखुश है, तो हम उन्हें यहां से बाहर फेंक देंगे।”

कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप के इस बयान पर मौजूद सदस्यों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। उन्होंने आगे कहा, “कैबिनेट के अधिकांश सदस्य एलन मस्क का सम्मान करते हैं। कुछ लोगों को थोड़ी असहमति हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर सभी लोग खुश ही नहीं, बल्कि उत्साहित हैं।”

दरअसल, पिछले सप्ताह ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (OPM) ने एक ईमेल भेजा था, जिसमें कर्मचारियों से पूछा गया था, “पिछले हफ्ते आपने क्या किया?” यह निर्देश एलन मस्क के कहने पर भेजा गया था, लेकिन कैबिनेट अधिकारियों को इस बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।

इस ईमेल के बाद सवाल उठने लगे कि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को निर्देश देने का अधिकार किसके पास है। अब यह विवाद कैबिनेट के भीतर असहमति का कारण बनता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap