“मैं हमेशा गर्व से कनाडाई रहूंगा,” जस्टिन ट्रूडो ने अपने आखिरी दिन कहा, जो ट्रंप की धमकियों के बीच दी गई एक महत्वपूर्ण सीख बन गया…

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन एक भावुक संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि वे हमेशा गर्व के साथ कनाडाई रहेंगे।

उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कनाडा को अमेरिका में मिलाने की धमकी दे रहे थे और ट्रूडो को तंज कसते हुए गवर्नर ट्रूडो कह रहे थे।

ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं कनाडाई लोगों पर गर्व करता हूं।

मुझे खुशी है कि मैंने ऐसे देश की सेवा की, जहां लोग सही के लिए खड़े होते हैं, हर चुनौती का सामना करते हैं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे का साथ देते हैं।

यह मेरा आखिरी दिन जरूर हो सकता है, लेकिन मैं हमेशा निडर और गर्व से कनाडाई रहूंगा। मेरा आपसे बस यही निवेदन है कि चाहे दुनिया कोई भी चुनौती दे, आप हमेशा वही बने रहें जो आप हैं।”

आखिरी भाषण में क्या बोले ट्रूडो

लिबरल लीडरशिप कन्वेंशन में अपने आखिरी भाषण में ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने मध्यम वर्ग और मेहनती कनाडाई नागरिकों के लिए बहुत कुछ किया है और अब नई सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कनाडा को दुनिया का सबसे बेहतरीन देश बनाए रखे।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “लोकतंत्र कोई स्थायी चीज नहीं है। स्वतंत्रता कोई स्थायी चीज नहीं है। यहां तक कि कनाडा भी कोई स्थायी चीज नहीं है।

ये सब हमारे प्रयासों से बने हैं और इन्हें बनाए रखने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी।”

लिबरल लीडरशिप कन्वेंशन में अपने आखिरी भाषण में ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने मध्यम वर्ग और मेहनती कनाडाई नागरिकों के लिए बहुत कुछ किया है और अब नई सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कनाडा को दुनिया का सबसे बेहतरीन देश बनाए रखे।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “लोकतंत्र कोई स्थायी चीज नहीं है। स्वतंत्रता कोई स्थायी चीज नहीं है। यहां तक कि कनाडा भी कोई स्थायी चीज नहीं है। ये सब हमारे प्रयासों से बने हैं और इन्हें बनाए रखने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी।”

मार्क कार्नी लेंगे ट्रूडो की जगह

गौरतलब है कि मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी ने ट्रूडो का उत्तराधिकारी चुना है, शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे। यह समारोह ओटावा के रिड्यू हॉल बॉलरूम में सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) होगा।

जनवरी में ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जब ट्रंप ने कनाडा पर कड़े टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।

ट्रूडो लगातार ट्रंप की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर रहे थे और आरोप लगाया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति कनाडा की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर उसे अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *