अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक और जंग को लेकर बड़ा दावा किया है।
गाजा में बीते 20 महीने से जारी इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस संघर्ष में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते दिनों इजरायल और ईरान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले ट्रंप ने कहा है कि गाजा में सीजफायर को लेकर जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर बातचीत में अच्छी प्रगति हुई है।
ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि गाजा पर बहुत प्रगति हुई है। मुझे स्टीव विटकॉफ ने बताया था कि गाजा में सीजफायर बेहद करीब है।”
गौरतलब है कि स्टीफ विटकॉफ मिडिल ईस्ट में अमेरिका के विशेष राजदूत के रूप में कार्यरत हैं और कतर जैसे मध्यस्थों के साथ इस बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं।
हमास ने क्या बताया?
इस बीच हमास के एक अधिकारी ताहिर अल-नुनू ने एएफपी को बताया है कि संघर्षविराम को लेकर बातचीत जारी है। उन्होंने बताया, “मिस्र और कतर में मध्यस्थों के साथ हमारी बातचीत बंद नहीं हुई है और बीते कुछ घंटों में इसमें तेजी भी आई है।”
हालांकि, उन्होंने बताया कि जंग को खत्म करने के लिए अभी तक कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है। वहीं इजरायल ने संघर्षविराम को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
20 महीने से जारी है जंग
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायली सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी थी।
इजरायल ने हमास को गाजा से उखाड़ फेंकने की कसम खाई है। हमास के हमले में कम से 1200 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हमास ने 250 से अधिक इजरायलियों को बंधक बना लिया था। तब से इजरायल ने गाजा में तबाही मचाई है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल के जवाबी हमले में 56,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
मानवाधिकार समूहों का कहना है कि गाजा की दो लाख से अधिक आबादी इजरायली प्रतिबंधों की वजह से अकाल जैसी स्थिति का सामना कर रही है।