गाजा में बीते डेढ़ सालों से जारी जंग के खत्म होने को लेकर एक बार फिर उम्मीद की किरण नजर आ रही है।
सोमवार को हमास के एक सूत्र ने कहा है कि समूह ने मध्यस्थों द्वारा पेश किए गए युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसके तहत हमास कथित तौर पर दो चरणों में 10 बंधकों को रिहा करने के बदले में 70 दिनों के लिए युद्धविराम चाहता है।
यह खबर ऐसे समय में आई है कि जब इजरायल ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि जल्द ही गाजा की 70 प्रतिशत जमीन पर इजरायल का कब्जा होगा।
बता दें कि हमास और इजरायल के बीच बीते मार्च में युद्ध विराम टूटने के बाद से किसी भी समझौते पर सहमति नहीं बन पाई है।
हालांकि अब हमास ने माध्यतों की शर्तों को स्वीकार कर लिया है।एक हमास सूत्र ने सोमवार को बताया, “हमास ने अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ के नए प्रस्ताव पर सहमति जताई है।”
हमास ने कहा है कि सौदे के तहत वह दो चरणों में 10 बंधकों की रिहाई के बदले में 70 दिनों का युद्ध विराम चाहता है। वहीं युद्ध विराम के दौरान अमेरिकी गारंटी के साथ स्थायी युद्ध विराम पर बातचीत शुरू होगी।
वहीं बातचीत से जुड़े एक अन्य फिलिस्तीनी सूत्र ने बताया है कि नए प्रस्ताव में 70-दिवसीय युद्ध विराम, गाजा से इजरायल की आंशिक वापसी और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में हमास द्वारा पकड़े गए 10 जीवित इजरायली बंधकों की रिहाई की बात कही गई है। इस बीच इजरायल ने हाल ही में गाजा में अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है।