सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया भव्य स्वागत…
धमतरी- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर क्र.2 अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन का कांकेर दौरे के दौरान शहर में किया गया आत्मीय स्वागत।
इस अवसर पर गीतराम सिन्हा, अविनाश मरोठे, आशुतोष खरे, दीपक साहू, विशु देवांगन, मोहन ध्रुव, नवीन गजेन्द्र, श्रवण साहू, अमित बघमरिया, सूरज पासवान, तारिक रजा कादिरी, मानिक साहू, वीरू महाजन समेत कांग्रेसजन उपस्थित रहे।