फ्रीडरिष मैर्त्स के हाथों आएगी जर्मनी की सत्ता? चांसलर बनने की राह हुई लगभग तय…

जर्मनी में हुए आम चुनावों में कंजरवेटिव नेता फ्रीडरिष मैर्त्स के चांसलर बनने की राह लगभग पक्की हो गई है।

उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए, जिससे ओलाफ शॉल्त्स की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) को करारी शिकस्त मिली।

इस जीत के साथ मर्ज का जर्मनी का अगला चांसलर बनना लगभग तय माना जा रहा है।

कैसा रहा चुनावी मुकाबला?

फ्रीडरिष मैर्त्स के नेतृत्व वाले सीडीयू-सीएसयू गठबंधन को 28.5% वोट मिले, जबकि जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) 20.7% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। एसपीडी को उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिला और वह पीछे छूट गई। जीत के बाद मर्ज ने अपने समर्थकों से कहा, “अब जर्मनी को फिर से एक मजबूत और भरोसेमंद सरकार मिलेगी।”

उनके इस बयान से साफ जाहिर है कि वह गठबंधन सरकार बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे।

कौन हैं फ्रेडरिक मर्ज?

11 नवंबर 1955 को जर्मनी के ब्रिलोन शहर में जन्मे फ्रीडरिष मैर्त्स एक कानूनी परिवार से आते हैं। उन्होंने 1976 में कानून की पढ़ाई शुरू की और 1981 में चार्लोट मर्ज से शादी की जो अब एक जज हैं।

उनके तीन बच्चे हैं। मर्ज 1972 से सीडीयू के सदस्य हैं। 1989 में वह यूरोपीय संसद पहुंचे और फिर 1994 में जर्मनी की संसद बुंडेस्टाग में अपनी जगह बनाई। साल 2000 में सीडीयू संसदीय दल के नेता बने लेकिन 2002 में एंजेला मर्केल के हाथों अपनी पोजीशन गंवा दी।

राजनीति से लिया ब्रेक

2005 में सीडीयू-एसपीडी गठबंधन सरकार बनने के बाद मर्ज को किनारे कर दिया गया। उन्होंने 2009 में राजनीति से संन्यास ले लिया और कानूनी और वित्तीय क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया।

लेकिन 2018 में एंजेला मर्केल के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद मर्ज ने फिर से सियासत में कदम रखा।

हालांकि, पार्टी की कमान पहले एनेग्रेट क्राम्प-कारेनबाउर और फिर आर्मिन लाशेट को दी गई। लेकिन 2022 में मर्ज सीडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर उभरे और अब उनकी पार्टी चुनाव जीतकर सत्ता के सबसे करीब पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *