Fact Check: अमृतसर हमले और S-400 मिसाइल दावे के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो की क्या है सच्चाई?…

पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

उसकी गीदड़भभकी के बीच भारत और पाकिस्तान में युद्ध छिड़ने की आशंका बनी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत के ऐक्शन के बाद पाकिस्तान ने बुधवार रात पंजाब के अमृतसर में हमले की कोशिश की।

दावा यह भी किया जा रहा है कि भारत के एस400 मिसाइलों ने इन विमानों को मार गिराया है।

लाइव हिन्दुस्तान की पड़ताल में इस वीडियो का सच कुछ और ही निकला। हालांकि, अमृतसर में रात को कुछ धमाके सुने जाने की बात कही जा रही है। अमृतसर के एक गांव में खेतों में कुछ एक मिसाइल और कुछ मलबा मिलने की बात सामने आई है।

क्या किया जा रहा है दावा?

सोशल मीडिया पर 10 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में रात का दृश्य दिख रहा है। आसमान में चमकती हुई चीजें आपस में टकराती दिख रही हैं। कैमरा एंगल इस तरह से एक कि एक घर का हिस्सा भी दिख रहा है, जिससे यह अहसास होता है कि रिहायसी इलाके के ऊपर आसमान में जंग चल रहा है। एक्स पर कई लोगों ने इसे अमृतसर का बताते हुए शेयर किया है।

एक एक्स यूजर ने इस क्लिप के साथ लिखा, ‘अमृतसर में चुन चुन के पाकिस्तानी सुअरों के जेट को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराया , पाकिस्तान सोच रहा है कि वो भारत को आंख दिखायेगा ।

पाकिस्तान को तीन हिस्सों में बांटने का समय आ गया है।’एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज, एस400 एयर डिफेंस अमृतसर में पूरी तरह एक्टिव है।’

क्या है सच?

लाइव हिन्दुस्तान ने इस क्लिप का फैक्ट चेक किया तो वीडियो पुराना पाया गया। हमने की फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज टूल के जरिए सर्च किया तो हम सबसे एक एक्स हैंडल तक पहुंचे जिस पर बताया गया है कि यह इजरायल के विदेश मंत्रालय का अकाउंट है।

इस पर वह वीडियो भी अपलोड मिला। 4 अगस्त 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘पिछली रात उत्तरी इजरायल में।

हिजबुल्लाह के रॉकेट्स इजरायली समुदाय पर दागे गए। हम हिजबुल्लाह, हमास या किसी छद्म इरानी को इजरायल के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे।’

देर रात अमृतसर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल

राष्ट्रव्यापी‘मॉक ड्रिल’ के तहत अमृतसर में बिजली बंद होने के कुछ ही देर बाद जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात को फिर से ‘ब्लैकआउट’ अभ्यास किया, जिसमें निवासियों से घर के अंदर रहने और नहीं घबराने की अपील की गई। यह ‘ब्लैकआउट ड्रिल’ देर रात करीब डेढ़ बजे की गई।

अमृतसर के जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा साझा किए गए एक संदेश में कहा गया’ ‘अत्यंत सावधानी बरतते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने फिर से ‘ब्लैकआउट ड्रिल’ शुरू कर दी है।’

संदेश में कहा गया है, ‘कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं, अपने अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों और घरों की बाहरी लाइट बंद रखें।’ इससे पहले अमृतसर में रात साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक ‘ड्रिल’ की गई थी।

अमृतसर में धमाकों की सुनी गई आवाज, मिला मलबा

अमृतसर में देर रात कुछ धमाके सुने जाने की बात कही जा रही है। अमृतसर के पास स्थित गांव जैठूवाल के खेतों में कुछ मलबा गिरा।

इस मलबे में एक मिसाइल भी शामिल थी। गांववासियों ने इन्हें देखा और पुलिस को जानकारी दी। ग्रामीण प्रकाश सिंह ने बताया कि पास की एक इमारत की छत पर भी कुछ छोटे-छोटे टुकड़े देखे गए हैं। अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *