सैयद इम्तियाज अली शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे। इम्तियाज के परिवार के चार लोग विमान हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं।
अब इन लोगों की पहचान के लिए इम्तियाज ने अपना ब्लड सैंपल दिया है। इस ब्लड सैंपल से डीएनए मैच करके इम्तियाज के परिवारवालों की पहचान की जाएगी।
इसके बाद उनके परिजनों के शव के अवशेष उन्हें सौंपे जाएंगे। यह दर्दभरी कहानी सिर्फ इम्तियाज की नहीं है। हादसे में मारे गए अन्य यात्रियों के परिजन भी डीएनए सैंपल देने पहुंचे हैं।
अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में इन लोगों ने अपनों को गंवा दिया, लेकिन प्लेन क्रैश इतना भीषण है कि मरने वालों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। वहीं, डीजीसीए के अधिकारी भी विमान हादसे के घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
अहमदाबाद में हुआ यह विमान हादसा
गौरतलब है कि लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। यह विमान एक हॉस्पिटल के हॉस्टल के ऊपर गिरा।
हॉस्टल की मेस में खाना खा रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए। अभी तक कुल 265 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के अंदर और आसपास का तापमान लगभग 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे बचाव अभियान बेहद मुश्किल हो गया।
कभी नहीं देखी ऐसी आपदा
साल 2017 में एसडीआरएफ में शामिल हुए एक कर्मी ने कहा कि उसने पहले भी कई दुर्घटनाओं और आपदाओं के दौरान काम किया है, लेकिन ऐसी आपदा कभी नहीं देखी।
एसडीआरएफ कर्मी ने कहाकि हम यहां पीपीई किट के साथ आए थे, लेकिन तापमान इतना अधिक था कि अभियान बेहद मुश्किल हो गया।
हर जगह मलबा था। इसलिए हमें पहले से ही सुलग रहे मलबे को हटाना पड़ा। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उनकी टीम ने मलबे से बच्चों सहित 25 से 30 लोगों के शव निकाले।
उन्होंने कहाकि शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच करनी होगी। एसडीआरएफ के एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने याद नहीं कि उन्होंने कितने शव निकाले।