6000 सैनिकों के शवों की अदला-बदली पर बनी सहमति, लेकिन युद्धविराम पर नहीं माने रूस-यूक्रेन…

रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को तुर्किए में हुई शांति वार्ता में कुछ बड़े फैसले लिए गए लेकिन अभी भी दोनों देश युद्ध विराम के मुद्दे पर सहमत नहीं हो पाए हैं।

इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला 6000 सैनिकों के शवों की अदला-बदली का हुआ, जिस पर दोनों देशों ने अपनी सहमति जताई है।

बैठक के बाद यूक्रेनी पक्ष ने कहा कि हमारी तरफ से बिना शर्त युद्धविराम का आह्वान किया गया था लेकिन मॉस्को ने उसे खारिज कर दिया है।

इसके बजाय उन्होंने सीमा रेखा के कुछ क्षेत्रों में दो से तीन दिनों के आंशिक युद्धविराम की पेशकश की है।

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच यह सीधी शांति वार्ता करीब एक घंटे तक चली।

बैठक में यूक्रेनी पक्ष का नेतृत्व करने वाले रक्षामंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से इस बात पर सहमति जताई गई कि वे सभी गंभीर रूप से घायल सैनिकों के साथ 25 साल से कम आयु के सैनिकों की अदला-बदली पर सहमत हैं।

यूक्रेन के रक्षामंत्री ने कहा, “हम गंभीर रूप से घायल और बीमार युद्धबंदियों की अदला-बदली करने के लिए सहमत हुए हैं। इसके अलावा दूसरे श्रेणी में 18 से 25 साल के युवा सैनिक हैं, जिनकी अदला-बदली की जाएगी।”

इस मामले पर रूसी पक्ष के प्रतिनिधि मेडेंस्की ने कहा कि सैनिकों की इस अदला-बदली में कम से कम हजार लोग शामिल होंगे जो कि पिछले महीने हुई अदला-बदली से कहीं ज्यादा हैं।

तुर्किए के विदेश मंत्री हकन फिदान ने शांति वार्ता की अध्यक्षता की। बैठक में तुर्किए की खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इसी बीच लिथुआनिया में बी9 की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जेलेंस्की ने कहा कहा कि दोनों पक्षों ने तुर्किए के माध्यम से दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया है। हम युद्धबंदियों की नए आदान-प्रदान पर काम कर रहे हैं।

युद्धविराम पर सहमति नहीं

शांति वार्ता के लिए की जा रही इस बैठक में दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति नहीं बन पाई। यूक्रेन के उप विदेश मंत्री सर्जी किस्लित्स्या ने कहा कि रूसी पक्ष लगातार बिना शर्त युद्धविराम के प्रस्ताव को अस्वीकार कर रहा है।

वहीं इस मामले को लेकर रूसी पक्ष ने कहा कि हम कुछ क्षेत्रों में सीमित युद्धविराम पर सहमत हुए थे लेकिन यूक्रेन ने इस पर कुछ नहीं कहा।

सैनिकों के शवों की घर वापसी

यूक्रेन ने वार्ता के बाद कहा कि दोनों देशों की तरफ से 6000 सैनिकों के शवों की अदला-बदली पर सहमति बनी है। हालांकि रूस की तरफ से कहा गया कि मॉस्को एकतरफा 6000 यूक्रेनी सैनिकों के शवों को यूक्रेन को सौंप देगा।

हालांकि मेडेंस्की ने कहा, “हमें जानकारी नहीं है कि यूक्रेन के पास किसी रूसी सैनिका का शव है.. अगर ऐसा है तो हम उन्हें जरूर वापस ले लेंगे।”

रूस की तरफ से कहा गया कि हमने यूक्रेनी पक्ष को एक दस्तावेज सौंपा है जिसमें शांति और पूर्ण युद्धविराम के लिए अपनी शर्तों को रेखांकित किया है।

इस प्रस्ताव की यूक्रेनी पक्ष ने भी पुष्टि कि उन्होंने कहा कि हां हमें यह दस्तावेज मिला है। हम जल्दी ही इस पर बातचीत करेंगे।

लिथुआनिया में मौजूद जेलेंस्की ने शांति वार्ता के खत्म होने के बाद कहा कि किसी भी हालत में या किसी भी सौदे में पुतिन को इनाम नहीं मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, “स्थायी शांति के लिए यह स्पष्ट करना होगा कि हमलावर को युद्ध के लिए इनाम नहीं मिले। पुतिन को ऐसा कुछ भी नहीं मिलना चाहिए, जो उसके आक्रमण को उचित ठहराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *