कांग्रेस नेता ने किया रोहित शर्मा का अपमान, कहा ‘मोटा’ और आलोचना करते हुए उन्हें खराब कप्तान बताया…

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत का जश्न जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ विवादित बयान दे दिया है।

उन्होंने रोहित को ‘मोटा’ बताया है। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठा दिए हैं।

ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के इस टूर्नामेंट में भारत रोहित की कप्तानी में अब तक अजेय रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता, डॉक्टर शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोता है।

उसे वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारतीय टीम का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान है।’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘गांगुली, तेंडुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या विश्वस्तरीय है। वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है।’

हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लेकर तंज कसा है।

उन्होंने कहा, ‘जो राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुका हो, वो रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य चुनाव में 90 हार अच्छी है, लेकिन T20 वर्ल्ड कप जीतना नहीं। कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत शानदार है।’

CT में भारत का सफर

पहले बांग्लादेश फिर पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड को हराकर भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक लगातार 3 जीत दर्ज कर चुका है।

अब भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होना है।

रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी 205 पर ही ढेर हो गए।

भारत की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए और गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *