कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और कांग्रेस विधायक बसवराजू वी. शिवगंगा ने मुख्यमंत्री पद के लिए उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का समर्थन किया है।
विधायक शिवगंगा ने यहां तक दावा किया है कि आने वाले दिसंबर तक डीके कर्नाटक की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे होंगे और अगले साढ़े सात सालों तक राज्य की सत्ता को संभालेंगे।
कांग्रेस विधायक ने कहा, “यह बात लिख कर रख लीजिए, यह दिसंबर तक हो जाएगा।
आप चाहें तो मैं अपने खून से लिखकर भी दे सकता हूं कि डीके शिवकुमार दिसंबर तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे.. और अगर ऐसा होता है तो वह इस कार्यकाल के ढाई साल और अगले एक और कार्यकाल के लिए पद संभालेंगे। मतलब वह कुल मिलाकर साढ़े सात साल सीएम रहेंगे।”
शिवगंगा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में शिवकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है।
कांग्रेस पार्टी की पूरी कर्नाटक इकाई को एकजुट करने का काम किया है। हमारे रिसोर्से को सही ढंग से उपयोग किया और बहुत बलिदान दिया है।
हाई कमान इन सभी बातों से अवगत हैं। मुझे मालूम है कि उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी नहीं समझा जाएगा।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोइली ने उडुपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने के प्रति अपने समर्थन को दोहराया।
मोइली ने कहा,” डीके शिवकुमार का कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनना केवल समय की बात है। ऐसा होना तय है। उन्हें मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे याद है कि शिवकुमार को पहली बार विधायक का टिकट देने के लिए कैसे हमने साथ काम किया था। आज वह कर्नाटक के एक सफल नेता के रूप में उभरे हैं। हम सभी उनके मुख्यमंत्री बनने की कामना करते हैं।
आपको बता दें कि मई 2023 में कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। उस वक्त जीत के साथ ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच में मुख्यमंत्री पद को लेकर कंपटीशन देखने को मिला था।
हालांकि इस मुद्दे को लेकर ज्यादा बातें बाहर तो नहीं आई लेकिन अंदरखाने यह सब चलता रहा। आखिरकार पार्टी ने वरिष्ठता को देखते हुए सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया।
तब खबरें थी कि कर्नाटक में भी रोटेशनल मुख्यमंत्री वाली व्यवस्था पर सभी नेताओं की सहमति बनी है। हालांकि इस बात को लेकर पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं बताया गया।