सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़)
धमतरी- पीएम श्री सेजेस बठेना में आज शनिवार को कक्षा पहली से दसवीं तक के लिए लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया गया।
बता दें कि लॉटरी प्रक्रिया प्रारंभ के पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया, पश्चात प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
बताया गया कि हिंदी मीडियम की सभी कक्षाओं में रिक्त सीट के विरुद्ध कम आवेदन प्राप्त हुए जिसके कारण सभी बच्चों का चयन दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा।
वहीं अंग्रेजी मीडियम में सभी कक्षाओं में रिक्त सीटों के विरुद्ध अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें लॉटरी के माध्यम से अतिथियों व पालक के समक्ष पूरी पारदर्शिता से संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास समिति अध्यक्ष विनय जैन, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पार्षद श्यामलाल नेताम, पार्षद भारती साहू, विधायक प्रतिनिधि ज्ञानचंद सिन्हा, मिथिलेश सिन्हा, संस्था प्राचार्य रविंद्र साहू, प्रवेश प्रभारी लीना जेठवा, स्कूल शिक्षक स्टाॅफ एवं पालकगण उपस्थित रहे।
लॉटरी में चयनित बच्चे 15 मई, समय सुबह 7:30 से 11:30 बजे के बीच सभी आवश्यक दस्तावेज स्कूल में जमा कर प्रवेश पा सकते हैं।