छत्तीसगढ़; धमतरी: शायद ये कुदरत की चेतावनी ही है, कि बारिश को थोड़ा वक़्त है कर लो तैयारी! पानी पानी हुई शहर की तस्वीर! दावों और वादों के बीच जनता आज भी त्रस्त…. आंधी से पेड़ की शाखा टूटने से कार हुई क्षतिग्रस्त…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- शहर में लगातार विकास के दावे किए जा रहे हैं,  लेकिन हकीकत उन दावों को मुंह चिढ़ाते नज़र आ रही है। 

गुरुवार को दोपहर में लगभग 2 घंटे की झमाझम बारिश ने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है। वहीं आंधी तूफ़ान से शहर के अलग अलग इलाकों में कई पेड़ भी ध्वस्त हो चुके हैं। 

बता दें कि चंद महीने पहले ही शहर के आमापारा वार्ड में लाखों की लगता से वर्षों पुरानी सड़क खोदकर वार्ड को जलमग्न होने से रोकने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई, इस कार्य में काफी उजलत भी की गई, कथित नेताओं ने फोटो सेशन भी किया, लेकिन जल्द ही उस पाइप लाइन की हकीकत सबके सामने आ गई। 

नव निर्वाचित महापौर ने गंभीरता दिखाने हुए उक्त कार्य की जांच के आदेश दिए, जिसमें बहुत सी तकनीकी खामियां पाई गईं। जानकारी मिली है कि ठेकेदार का पैसा भी रोक दिया गया, जिसके बाद ठेकेदार ने कार्य रोक दिया। लाखों रुपए इस काम में निगम व ठेकेदार के दांव में लगे हुए हैं।   लेकिन अब भी वार्डवासियों समेत उस क्षेत्र के व्यापारियों की वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया, जो यहां के विकास की तस्वीर बयां कर रहा है। 

इसी तरह आज की बारिश के चलते शहर की रुद्री रोड, बॉम्बे गैरेज, देवश्री टॉकीज रोड, आमापारा, नवागांव वार्ड समेत शहर के बहुत से वार्ड जलमग्न हो गए, इसे कुदरत की चेतावनी ही कहा जा सकता है कि बारिश को अब भी थोड़ा वक्त है, शहरी सत्ता चाहे तो शहर इस बारिश डूबने से बच जाए!

पेड़ की शाखा ने किया कार को चकनाचूर… टिन शेड ने किया मार्ग अवरुद्ध

बता दे आज की आंधी तूफ़ान के चलते शहर के लगभग हर वार्ड में छोटी बड़ी पेड़ की शाखें टूटकर गिरी हैं, इन्हीं में से बॉम्बे गैरेज में पेट्रोल पंप के पीछे एक बड़े पेड़ की शाखा आंधी के चलते टूटकर गिरी तो नीचे खड़ी लगभग 4 कारें उसकी चपेट में आ गईं, जिनमें से 2 कारों को भारी नुकसान पहुंचा है, गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा शहर के सदर मार्ग में टिन शेड उखड़कर रोड में आ गया, जिससे आवागमन ही बंद हो गया था। जिसे बाद में हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *