छत्तीसगढ़; धमतरी: बेजुबान जानवरों की प्यास बुझाने जैन समाज की महिलाओं ने निगम को सौंपा 101 नग कोटना…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़)

भीषण गर्मी के मौसम में मूक जानवरों की प्यास बुझाने हेतु जैन समाज की सामयिक ग्रुप की महिलाओं के द्वारा 101 नग जल पात्र (कोटना) नगर निगम को सौंपा गया। इस अवसर पर जैन मुनि पूज्य श्री विशुद्ध सागर जी ने मांगलिक सुना कर जीवदया के इस शुभ कार्य के लिए सभी को साधुवाद दिया।

महापौर रामू रोहरा सभापति अखिलेश सोनकर, निलेश लूनिया, कुलेश सोनी, दीपक शर्मा सहित गणमान्य लोगों ने गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर जैन समाज के धरम पारख, सतीश नाहर, शिशिर सेठिया, ज्ञानचंद दुग्गड, अमित लोढ़ा, कविंद्र जैन, सामयिक ग्रुप की सदस्य श्रीमती पांची बाई राखेचा, श्रीमती भिखी बाई लुंकड़, विमला देवी पारख, श्रीमती सुशीला नाहर, श्रीमती बबली बाई संचेती, श्रीमती सूरज बाई राखेचा, श्रीमती डॉली संचेती, श्रीमती मनवीता जैन, श्रीमती मंजू लुंकड़, श्रीमती सुषमा चोपड़ा, श्रीमती सुरभि बैद, श्रीमती तारा बाई लूनिया, श्रीमती सरिता राखेचा, श्रीमती सुमन राखेचा, श्रीमती गौरी बाई राखेचा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *