छत्तीसगढ़; धमतरी: मुख्यमंत्री पहुंचे धमतरी, 213 करोड़ की दी सौग़ात, मेयर की दावों से अंजान नज़र आए मुखिया…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- आज सुशासन तिहार के समाधान शिविर के आखिरी दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय धमतरी दौरे पर रहे इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया, PM आवास योजना के हितग्राहियों को नए पक्के घरों की चाबी दी गई, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिविर स्थल पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी निभाई गई, और विद्यार्थियों को गणवेश वितरण, सोलर पंप वितरण और B1 का वितरण भी किया गया।

इसके अलावा धमतरी जिले को 213 करोड़ की सौगात भी मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जिसमें हाईटेक बस स्टैंड के लिए 18 करोड़ की घोषणा, एक सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम के लिए 10 करोड़ 50 लाख, सिहावा चौक से कोलियारी तक फोर लेन सड़क निर्माण 5 किलोमीटर के लिए 69 करोड़, रत्नाबांधा से मुजगहन तक फोरलेन सड़क के लिए 56 करोड़, धमतरी से नगरी मुख्य मार्ग नवीनीकरण और मजबूतीकरण के लिए 60 करोड़ इस तरह से धमतरी के लिए मुख्यमंत्री ने 213 करोड़ की सौगात दी है जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

बता दें कि हाईटेक बस स्टैंड समेत जिन जिन कार्यों की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है वे काफी लंबे समय से शहर की मुख्य जरूरतों में शुमार थीं जिनकी मांग भी वर्षों से की जा रही थी।

नव निर्वाचित मेयर की घोषणा हवा हवाई साबित हुई!

मालूम हो कि निकाय चुनावों के बाद से नव निर्वाचित मेयर धड़ाधड़ विभिन्न कार्यों की घोषणाओं में जुटे हुए हैं, जिनके बारे में कुछ खबरनवीसों ने समाचार भी बनाया था कि कहीं उनकी ये जल्दीबाज़ी उन्हीं की भद्द न पिटवा दे, और हुआ भी कुछ ऐसा ही!

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि मुख्यमंत्री ने शहर की 2 सड़कों के 4 लेन के लिए राशि की घोषणा कर दी, लेकिन अंबेडकर चौक से रुद्री मार्ग की घोषणा नहीं की, जिसके बारे में एक पत्रकार ने खुद मुख्यमंत्री से सवाल किया तो उनका जवाब था कि “आप ने संज्ञान दिलाया है, देखते हैं” 

जबकि नव निर्वाचित मेयर अपना पदभार संभालते ही शहर की बहुप्रतीक्षित तीनों सड़कों की नापजोख में निगम के अधिकारियों का अमला झौंक दिए थे, उनके द्वारा समाचार भी छपवाया गया, कि जल्द ही शहर की तीनों सड़कों को 4 लेन बनाया जाएगा, जिस पर रुद्री रोड के कुछ नागरिक नापजोख को लेकर बैठक भी किए थे, कि उनके घर नई सड़क की ज़द में आ रहे हैं, इस मामले में उन्होंने मेयर से मुलाकात भी किए थे, लेकिन प्रदेश के मुखिया ने आज जो जवाब दिया वो जवाब मेयर के दावों की पोल खोल दिया है, और ये साबित कर दिया कि वाकई मेयर कुछ ज़्यादा ही जल्दीबाज़ी में हैं! अब ऐसा लग रहा है कि रुद्री मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अभी और इंतेज़ार करना पड़ेगा!

इसके अलावा शहर के नागरिक मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मल्टीलेवल पार्किंग, समेत कुछ और भी मांगों को लेकर उम्मीद में थे कि शहर विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने से थोड़ा असंतोष भी जागरूक वर्गों में देखा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *