सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- गोली चलने की वारदात से शहर में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि रायपुर रोड स्थित वेयर हाउस के सामने सराफा व्यापारी भंवर लाल बरडिया की सराफा दुकान है जहां पर मंगलवार की रात लगभग 9 बजे 2 अज्ञात नकाबपोश युवक पहुंचे, और व्यापारी भंवर लाल बरडिया व उनकी लगभग 24 वर्षीय पुत्री पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
घटना की ख़बर पर कोतवाली पुलिस समेत एएसपी, एसपी भी मौके पर पहुंचे, तत्काल फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जहां पुलिस और फॉरेंसिक टीम मिलकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने में जुटी हुईं हैं।
इस घटना में व्यापारी व उनकी पुत्री को गोली लगी है जिन्हें मसीही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
वहीं घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस अज्ञात हमलावरों की खोज में जुट गई है।
एएसपी एमएस. चंद्रा ने बताया कि हमला एयरगन से किया गया है।
इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है, घटना स्थल समेत मसीही अस्पताल में लोगों व समाजजनों का हुजूम जमा हो गया था।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शहर में इस तरह की वारदात होना बहुत बड़ी बात है।