सोनम रघुवंशी से भी ज्यादा खतरनाक निकली ऐश्वर्या, मां के आशिक के प्यार में उतारा पति को मौत के घाट…

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के बीच तेलंगाना में भी तेजेश्वर की मौत का एक मामला सामने आया, जहां पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी ऐश्वर्या को गिरफ्तार किया।

अब खबर है कि महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर ही तेजेश्वर को मौत के घाट उतारा था। खास बात है कि ऐश्वर्या के आशिक का कथित तौर पर उसकी मां के साथ भी पूर्व में चक्कर था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कौन है तेजेश्वर और ऐश्वर्या

23 साल की ऐश्वर्या कुरनूल से है। जबकि, 26 साल के तेजेश्वर गढ़वाल के रहने वाले थे। दोनों की 18 मई को शादी हुई थी। इसके एक महीने बाद ही तेजेश्वर की लाश एक नाले में मिली।

परिवार ने ऐश्वर्या और उसके परिवार पर हत्या के आरोप लगाए। पुलिस ने महिला और उसकी मां सुजाता को हिरासत में ले लिया था।

बैंक मैनेजर से चक्कर

पुलिस को जांच में पता चला है कि शादी के एक महीने बाद ही ऐश्वर्या ने एक बैंक मैनेजर तिरुमल राव के साथ मिलकर तेजेश्वर की हत्या का प्लान बनाया था।

खास बात है कि राव पहले से शादीशुदा था और ऐश्वर्या की मां सुजाता भी उसी बैंक में काम करती थी। एनडीटीवी से बातचीत में जोगुलांबा गढ़वाल एसपी टी श्रीनिवास ने बताया है कि राव की पहचान ऐश्वर्या के प्रेमी के तौर पर हुई है।

उसने लोन लेने आए 3 लोगों को तेजेश्वर को मारने के लिए 2 लाख रुपये भी दिए थे। उन्होंने बताया कि इस केस की जांच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस मिलकर कर रही थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, एसपी ने कहा, ‘प्लान तेजेश्वर को कुरनूल में उसी जमीन में दफनाने का था, जहां उसे सर्वे कराने ले जा रहे थे। लेकिन वहां कुछ लोगों को देखकर लाश को नाले में फेंक दिया, लेकिन नाले में पानी कम था। हमने तेजेश्वर की लोकेशन का पता लगाने के लिए फोन के सिग्नल ट्रेक किए। जब तक हमें शव मिला, वो सड़ चुका था। हाथ पर लगे टैटू ने शव की पहचान की।’

फिर तेजेश्वर से क्यों की शादी

रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या की मां सुजाता को बैंक मैनेजर के साथ रिश्ते से आपत्ति थी और वह तेजेश्वर के साथ शादी का दबाव बना रही थी। तेजेश्वर और ऐश्वर्या की शादी 13 फरवरी को होनी थी, लेकिन वह भाग गई।

बाद में उसने दहेज नहीं दे पाने का बहाना देकर तेजेश्वर को मनाया और शादी कर ली। फरवरी और जून के बीच वह लगातार राव के संपर्क में रही। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि शादी के दौरान भी वह फोन पर लगी हुई थी, जिसके चलते ससुराल वाले आपत्ति जता रहे थे।

तेजेश्वर के गायब होने के बाद परिवार ने ऐश्वर्या और राव पर आरोप लगाए। खास बात है कि उस दौरान ऐश्वर्या ससुराल में ही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *