बेंगलुरु भगदड़ कांड के बाद बड़ी कार्रवाई, आईपीएस सीमांत कुमार बने नए पुलिस कमिश्नर – जानिए कौन हैं वो?…

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए हुए भगदड़ कांड के बाद कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद को सस्पेंड करने का ऐलान करते हुए उनकी जगह आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को नया शहर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।

स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।

ये लोग आईपीएल विनर आरसीबी की विक्ट्री परेड देखने स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

कौन हैं आईपीएस सीमांत कुमार

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे अभी तक बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

उन्हें तत्काल प्रभाव से बेंगलुरु शहर का पुलिस आयुक्त और एडीजीपी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को सरकारी आदेश जारी किया गया।

भगदड़ घटना की मजिस्ट्रेटी जांच

वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुए कार्यक्रम को लेकर आयोजकों के खिलाफ मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना के बाद हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने तीनों आयोजकों – आरसीबी फ्रेंचाइज़ी, डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कल जारी आदेश के अनुसार, मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद हमने कैबिनेट में चर्चा की और तीनों संगठनों के खिलाफ CID (अपराध जांच विभाग) को जांच सौंपी गई है।”

सरकार के इस कड़े रुख को सुरक्षा में लापरवाही और अव्यवस्था के मद्देनज़र लिया गया बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *