मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के पूरे देश में चर्चे हैं। कैसे एक प्यार करने वाले पति सौरभ से भी उसकी पत्नी मुस्कान ने न सिर्फ बेवफाई की बल्कि बेरहमी से कत्ल कर 15 टुकड़े कर डाले।
फिर शव के उन टुकड़ों को सीमेंट में मिलाकर एक ड्रम में भरकर छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश चली गई। इस पूरे कांड में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने दिया, जिसे वह जानती तो बचपन से थी।
लेकिन 2019 में जब वह दोबारा मिला तो पुराना परिचय अवैध संबंध में तब्दील हो गया। इस मुलाकात का भी किस्सा रोचक है।
दरअसल मुस्कान और साहिल ने पहली से 8वीं क्लास तक की पढ़ाई एक ही स्कूल में की थी। इसके बाद दोनों का साथ छूट गया और आगे की पढ़ाई के लिए वे दूसरे संस्थानों में चले गए।
फिर स्कूल के ही पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा करने और संपर्क में बने रहने के मकसद से एक वॉट्सऐप ग्रुप बना लिया। इस ग्रुप में साहिल और मुस्कान भी जोड़े गए।
यहीं से पुरानी दोस्ती ने नया रंग ले लिया और दोनों ऐसे करीब आए कि सौरभ राजपूत उन्हें खटकने लगा। एक अच्छा पति और जिम्मेदार पिता सौरभ अब मुस्कान को अपने अवैध संबंध में बाधा लग रहा था।
2019 का साल वही था, जब सौरभ राजपूत ने लंदन का रुख किया। इस दौरान मुस्कान रस्तोगी ने अपने समय का इस्तेमाल परिवार की देखभाल की बजाय साहिल से रिश्ते बढ़ाने में किया।
दोनों के बीच शारीरिक संबंध हुए और साहिल अकसर उसके यहां आने लगा। मुस्कान रस्तोगी अपनी बेटी को लेकर अकेले ही ब्रह्मपुरी इलाके में एक कमरे में रहती थी।
परिवार से अलग रहने के चलते मुस्कान को मिला अवैध संबंधों का मौका
मुस्कान के अकेले रहने की वजह से साहिल का वहां आना-जाना भी आसान हो गया। इसी बीच मुस्कान ने अपने घर वालों से कहा कि मैं सौरभ को छोड़कर साहिल से शादी करना चाहती हूं।
घर वालों ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद मुस्कान ने सौरभ से तलाक देने के लिए कहा, लेकिन सौरभ ने तलाक देने से मना कर दिया।
सौरभ का कहना था कि यदि तलाक लिया तो बेटी की परवरिश पर असर होगा। तब साहिल ने मुस्कान से पति सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बताया।
इस तरह 2016 में सौरभ से हुई मुस्कान की शादी महज तीन साल ही ढंग से चली और 2019 में ही उसमें अवैध संबंधों का जहर घुल गया।
यही वह साल था, जब सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू का जन्म हुआ, लेकिन इसके बाद भी पति-पत्नी के रिश्ते खराब ही होते गए।
परिवार पछता रहा- बेटा अलग न होता तो मारा न जाता
हैरान करने वाली बात यह है कि मुस्कान ने सौरभ के साथ भी लव मैरिज ही थी। इस प्रेम विवाह के प्रति सौरभ राजपूत का कमिटमेंट ऐसा था कि जब मुस्कान की उसके परिवार वालों से नहीं बनी तो उसने अलग ही कमरा ले लिया।
यहां रहते हुए उसने साहिल के साथ बिना किसी रोक-टोक के ही रिश्ते बनाए। अब इस कांड के बाद मुस्कान की मां कविता और पिता प्रमोद भी हैरान हैं।
दोनों ने बेटी के लिए फांसी मांगी है। इसके अलावा सौरभ के परिजन पछता रहे हैं कि यदि बेटा उनसे अलग न हुआ होता तो इस तरह मारा न जाता।