ISS यानी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर करीब दो सप्ताह गुजारने के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी हो रही है।
मंगलवार को वह धरती पर लैंड कर सकते हैं।
अब इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए उनके चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि ‘शुक्ला जी’ की जगह किसी दलित को भी भेजा जा सकता था।