8200mAh की बैटरी के साथ आया Nokia का धांसू टैबलेट, नए इयरबड्स और पोर्टेबल स्पीकर की भी एंट्री…

नोकिया (Nokia) ने आज अपने नए टैबलेट Nokia T21 को लॉन्च कर दिया है।

यह टैबलेट 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

कंपनी ने इस टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट के साथ 4G/LTE वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, इसकी शुरुआती कीमत 129 यूरो (करीब 10,300 रुपये) है।

टैबलेट के अलावा कंपनी ने आज अपने नए इयरबड्स- Clarity Earbuds 2 Pro और Portable Wireless Speaker 2 को भी लॉन्च किया है।

कंपनी के क्लैरिटी इयरबड्स 2 प्रो की कीमत 100 यूरो (करीब 8 हजार रुपये) है। वहीं, कंपनी ने अपने पोर्टेबल स्पीकर को 55 यूरो (करीब 4,300 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है।

नोकिया T21 टैबलेट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
टैब में कंपनी 2000×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 360 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब में 12nm Unisoc Tiger T610 चिपसेट लगा है। टैब की मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए टैब में कंपनी 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर कर रही है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

वहीं, सेल्फी के लिए भी टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी 8200mAh की बैटरी दे रही है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्लैरिटी इयरबड्स 2 प्रो
नोकिया के ये बड्स हाइब्रिड ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी इनमें ENC और AI स्पीच इनहैंस्मेंट फीचर भी ऑफर कर रही है।

डिवाइस से ये फटाफट पेयर हो जाएं इसके लिए इसमें क्विकली कनेक्ट फीचर भी दिया गया है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इनमें 13mm के नियोडाइमियम ड्राइवर्स दिए गए हैं। 

नए बड्स में कंपनी पावरफुल बैटरी भी दे रही है। हाइब्रिड ANC ऑन रहने पर यह बैटरी फुल चार्ज में 28 घंटे तक चल जाती है।

बिना ANC इन बड्स का प्लेटाइम फुल चार्ज पर 9 घंटे तक का रहता है। खास बात है कि बड्स में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

पोर्टेबल स्पीकर वायरलेस 2
कंपनी अपने इस पोर्टेबल स्पीकर में दमदार साउंड के लिए 45mm के ड्राइवर दे रही है। ये 5 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं।

स्टीरियो साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस स्पीकर के साथ और स्पीकर्स को भी कनेक्ट किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के इसमें ब्लूटूथ 5.1 मौजूद है। सिंगल चार्ज पर ये स्पीकर 22 घंटे तक चल जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *