छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ को आज से देख सकेंगे सिनेमा घरों में…..

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ को आज से देख सकेंगे सिनेमा घरों में

रायपुर। कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी मूवी ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ बन कर तैयार हो गई है। फिल्म आज बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन को लेकर गुरुवार को प्रमोटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सहित कलाकार भिलाई पहुंचे।

डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने फिल्म के बारे में बताया, उनकी ये फिल्म बॉलीवुड की कॉमेडी मूवी के बराबर मनोरंजन देने वाली है। इसमें दो दोस्तों की ऐसी कहानी है जो कॉमेडी से भरपूर है।

2966602 untitled 49 copy

दिलेश साहू, काजल सोनबेर, अनिरुद्ध ताम्रकार और दिया वर्मा अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म खाटी मितान कृष्णा अनुज को आज लोग सिनेमा घरों में देख पाएंगे। फिल्म के बारे मे जानकारी देते हुए राइटर और डायरेक्ट अनुपम भार्गव ने बताया कि यह फिल्म दो दोस्तों की ऐसी कहानी है, जो कॉमेडी से भरपूर है।

दोनों साथ-साथ रहकर अमीन बनने का सपना लेकर चलते हैं। अचानक फिल्म के बीच में उनका एक्सीडेंट हो जाता है, जिसमें एक दोस्त की आंखों की रोशनी चली जाती है।

इसी बीच उनके जीवन में एक लड़की आती है। पूरी फिल्म मस्ती और कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म में डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने भी अभिनय किया है। जिसमें उनकी कॉमेडी देखते ही बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *