छत्तीसगढ़ में 52 माओवादियों ने हिंसा छोड़ दी, नक्सली नेटवर्क के मास्टरमाइंड प्रियांशु के खिलाफ चार्जशीट दायर…

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में साउथ सब जोनल ब्यूरो से जुड़े 52 माओवादियों ने गुरुवार को हिंसा और जनविरोधी विचारधारा को त्यागते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

समर्पित माओवादियों पर 1.41 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इनमें 21 महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) और आंध्र-ओडिशा बार्डर (एओबी) डिवीजन से जुड़े सदस्य शामिल थे।

समर्पण करने वालों में माड़ डिवीजन के डीवीसीएम लक्खू कारम उर्फ अनिल भी है।

बीजापुर में जनवरी 2024 से अब तक 876 माओवादी मुख्यधारा में लौट चुके हैं, जबकि 1,126 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं और 223 मुठभेड़ों में मारे गए हैं। शीर्ष माओवादी भूपति और रूपेश के बाद बारसे देवा भी मुख्यधारा में लौट आया है।

अब शीर्ष नेतृत्व में मात्र पापाराव ही बचा है, जो सुरक्षा बलों के दबाव में छिपने को मजबूर है। बता दें कि वर्ष 2025 के दौरान राज्य में करीब 550 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं तथा लगभग 2,500 माओवादियों ने समर्पण किया है।

प्रियांशु कश्यप के खिलाफ चार्जशीट

उत्तर भारत में माओवादी नेटवर्क स्थापित करने के प्रयास में बस्तर के प्रियांशु कश्यप के खिलाफ एनआइए ने विशेष न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है।

प्रियांशु को पिछले साल जुलाई में हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया गया था। वह दिल्ली-एनसीआर में पढ़ाई के बहाने अर्बन माओवादी नेटवर्क को मजबूत करने में संलग्न था।

इस नेटवर्क के दायरे में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *