जापान में जोरदार भूकंप से 33 लोग घायल, पीएम ने तुरंत इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया…

बीती रात जापान में आए 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप से लोग अभी भी दहशत में है।

भूकंप के बाद जापान के तटीय इलाकों में सुनामी ने भी दस्तक दे दी है। इस आपदा ने पूरे जापान को हिलाकर रख दिया है। जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया है।

सड़के धंसने से लेकर इमारतें क्षतिग्रस्त होने तक, जापान से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

भूकंप के कारण 33 लोगों के जख्मी होने की सूचना है, जिनमें से 1 की हालत गंभीर है। फायर और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इमरजेंसी टास्क फोर्स बनाई गई है।

हमारे लिए लोगों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है और उनकी जान बचाने के लिए हम सबकुछ करेंगे। क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा जांच की जा रही है।

भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट

सोमवार की रात लगभग 11:15 बजे जापान के होन्शू आइलैंड से कुछ ही दूरी पर भूकंप का केंद्र था, जिसके कारण भूकंप के झटके जापान के ज्यादातर इलाकों में महसूस किए गए।

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इससे समुद्र में भी लहरें उठने लगी हैं और जापान समेत प्रशांत महासागर के आसपास मौजूद देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

कहां था भूकंप का केंद्र?

भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत के तट से 80 किमी दूर और 50 किमी की गहराई पर था।

जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि होक्काइडो प्रांत के उराकावा शहर और आओमोरी प्रांत के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर 40 सेंटीमीटर की सुनामी आई।

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, आओमोरी के हाचिनोहे शहर के एक होटल में कई लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *