अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहम समारोह के बीच एलन मस्क के नाजी सैल्यूट की तरफ हाथ करने को लेकर विवाद बना हुआ है।
कई लोगों ने इसको लेकर मस्क की आलोचना भी की है। लेकिन इसी बीच मस्क की कंपनी टेस्ला ने जर्मनी में स्थित अपनी फैक्ट्री पर ‘हेल टेस्ला’ के साथ मस्क की सेल्यूट करती तस्वीर भी प्रदर्शित की है।
टेस्ला द्वारा लगाई गई यह तस्वीर अब दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
राष्ट्र्पति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद एलन मस्क के इस सैल्यूट की वजह से उन पर आरोप लगने शुरू हो गए थे कि उन्होंने हिटलर का समर्थन किया है।
हालांकि मस्क ने इन आरोपों को बचकाना कहा था। लेकिन मस्क के विरोधियों ने इस मुद्दे पर मस्क की खुलकर आलोचना की।
सेंट्रल फॉर पॉलिटिकल के फिलिप रुच ने एएफपी को बताया कि मस्क ने ठीक वैसे ही हिटलर को सलामी दी है, जैसे अमेरिका के नव नाजी सालों से इसका अभ्यास कर रहे हैं।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले मस्क ने अपने हाव भाव को जर्मन नाजी सलामी से जोड़ने वाले सवालों पर इसे एक राजनैतिक और गंदी चाल कहा। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क अपनी खुशी का इजहार करते हुए लगातार नाच रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए दो बार मेरा दिल आपके साथ है कहकर अपने हाथ को नाजी सलामी की मुद्रा में उठाया था, जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है।
अमेरिका की ट्रंप सरकार में एफिशिएंसी विभाग का संभाल रहे एलन मस्क का हाल ही में जर्मन चांसलर स्कोल्ज के साथ भी विवाद हो चुका है।
वह एक्स के माध्यम से सीधा कह चुके हैं कि अगले चुनाव में स्कोल्ज अपनी सत्ता को गंवा देंगे।