सिर्फ 13 घंटे में कश्मीर की दूरी होगी खत्म, इस महीने शुरू हो सकती है दिल्ली-श्रीनगर सीधी वंदे भारत ट्रेन…

 धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाली कश्मीर घाटी के लिए जल्द ही दिल्ली से सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी मिलने वाली है।

जी हां, कश्मीर और दिल्ली के बीच सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत अगले महीने जनवरी 2024 में होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के 272 किमी लंबे ट्रैक के अंतिम 17 किमी के हिस्से का उद्घाटन कर सकते हैं।

यह हिस्सा रियासी और कटरा के बीच का है। बताया जा रहा है कि इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन 800 किमी की दूरी को 13 घंटे से भी कम समय में पूरा करेगी।

रियासी और कटरा के बीच शेष 17 किमी हिस्से पर चार स्टेशन हैं और T33 सुरंग का काम एडवांस स्टेज में है। यह खंड 20 दिसंबर तक ट्रायल रन के लिए तैयार हो जाएगा। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पिछले महीने निरीक्षण के दौरान कहा था, “प्रधानमंत्री के समय मिलने पर जनवरी के पहले महीने में उद्घाटन हो सकता है।”

1995 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार ने USBRL परियोजना को 2,500 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी थी।

2002 में इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया, जिससे काम में तेजी आई।

लोगों को होगा बड़ा लाभ

यह ट्रेन कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। सेब, सूखे मेवे, पश्मीना शॉल और हस्तशिल्प जैसे उत्पादों को देश के अन्य हिस्सों में कम समय और लागत में पहुंचाया जा सकेगा।

इसके अलावा, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की परिवहन लागत भी कम होगी। बनिहाल और बारामूला के बीच चार कार्गो टर्मिनल बनाने की योजना है, जिनमें से तीन के लिए भूमि चिन्हित हो चुकी है।

यह परियोजना 35,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी और जनवरी में वंदे भारत ट्रेनें कश्मीर को दिल्ली से सीधा जोड़ेंगी।

अभी कैसी है कनेक्टिविटी

फिलहाल, कश्मीर में सीमित रेल सेवा है। ट्रेन जम्मू संभाग के संगलदान-बनिहाल से घाटी के श्रीनगर-बारामूला तक चलती है। जम्मू की ओर भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ने वाली ट्रेनें उधमपुर और कटरा तक संचालित होती हैं।

यानी अगर आप दिल्ली से श्रीनगर की यात्रा ट्रेन से करने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल श्रीनगर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती है।

दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन से जाने के लिए सबसे पहले आपको जम्मू तक ट्रेन यात्रा करनी होगी। जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन दिल्ली से करीब 600 किलोमीटर दूर स्थित है।

दिल्ली से जम्मू तक कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें उपलब्ध हैं। इन ट्रेन के माध्यम से आप जम्मू तवी या फिर उधमपुर तक जा सकते हैं।

यात्रा का समय लगभग 12 से 14 घंटे का होता है, इस पर निर्भर करता है कि आप किस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं।

इसके आगे, आपको बनिहाल तक रोड से ही जाना होगा। हालांकि बनिहाल से लोकल ट्रेन सेवा चलती है जो श्रीनगर होते हुए बारामूला तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *