‘सच’ बोला तो लगी मिर्ची! एलन मस्क से माफी की मांग कर रहे हैं पाकिस्तानी; किस बयान पर भड़के?…

पाकिस्तान सरकार ने बीते दिनों टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ नई रार शुरू कर दी है।

पाकिस्तान ने मस्क पर पाक के खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप लगाया है। साथ ही पाकिस्तानी सीनेटरों ने एलन मस्क से माफी की मांग भी की है।

दरअसल मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक ने पाकिस्तान में संचालन के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन किया था। हालांकि इसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है।

खबरों के मुताबिक पाक सांसदों ने अप्रूवल देने से पहले कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी को लेकर मस्क से माफी मांगने की मांग की है।

पाकिस्तान सरकार ने बीते दिनों टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ नई रार शुरू कर दी है। पाकिस्तान ने मस्क पर पाक के खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाने का आरोप लगाया है।

साथ ही पाकिस्तानी सीनेटरों ने एलन मस्क से माफी की मांग भी की है। दरअसल मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक ने पाकिस्तान में संचालन के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन किया था।

हालांकि इसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक पाक सांसदों ने अप्रूवल देने से पहले कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी को लेकर मस्क से माफी मांगने की मांग की है।

क्यों भड़क गए हैं पाकिस्तानी?

गौरतलब है कि बीते दिनों ब्रिटेन में चल रहे पाक ग्रूमिंग गैंग को लेकर खूब हो-हंगामा हुआ था। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी मूल के लोग इंग्लैंड में बड़े स्तर पर बाल यौन शोषण के मामलों में शामिल थे जिनमें कई श्वेत लड़कियों को निशाना बनाया गया था।

वहीं इन ग्रूमिंग गैंग को एशियन कहने पर भी खूब विवाद हुआ था। भारत में भी शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर विरोध जताते हुए कहा था कि ये गैंग्स एशियन नहीं, बल्कि पाकिस्तानी हैं। वहीं मस्क ने प्रियंका चतुर्वेदी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था, “सच।”

सच आया था सामने

मस्क की इस पोस्ट को लेकर पाकिस्तानी उनसे नाराज हैं। रेगुलेटरी अप्रूवल से इस तरह की शर्त लगाना पाकिस्तान की झुंझलाहट को भी दर्शाता है।

ब्रिटेन में पाकिस्तान की घिनौनी हरकतों का पर्दाफाश तब हुआ था जब 2024 में मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम की अगुवाई वाली कमिटी ने जांच में पाया था कि रोडशेल में युवा लड़कियों का

बड़े पैमाने पर यौन शोषण किया जा रहा था। इस मामले में 9 लोगों को दोषी ठहराया गया था जिनमें से 8 पाकिस्तानी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *