“लड़की, अब तुम कनाडा की…” एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए की बड़ी टिप्पणी…

कनाडा से जस्टिन ट्रूडो का युग फिलहाल खत्म हो चुका है।

दो दिन पहले उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उन पर अपनी ही पार्टी लिबरल के सांसदों का दबाव था। 131 सांसद उनके खिलाफ हो चुके थे।

मजबूरी में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा। ट्रूडो के इस्तीफे की एक बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप से भी जोड़ी जा रही है।

पहले से ही जनता की नाराजगी झेल रहे ट्रूडो को झटका तब लगा जब मुलाकात में ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा के अमेरिका में विलय की पेशकश की थी। अब इस्तीफे के बाद ट्रूडो की बड़ी बेइज्जती हुई है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने उन्हें लड़की कहकर नया विवाद शुरू कर दिया है।

अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को निशाना बनाकर एक पोस्ट करके विवाद खड़ा कर दिया है।

बुधवार को मस्क ने कनाडा-अमेरिका विलय को खारिज करने वाले ट्रूडो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “लड़की, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहती हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।” मस्क की यह टिप्पणी ट्रूडो के इस दावे के जवाब में थी कि “इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनेगा।”

ट्रूडो और मस्क के बीच ताजा विवाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव के बाद आया है।

उन्होंने कहा था कि वे कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए “इकोनॉमिक पॉवर” का इस्तेमाल करेंगे। ट्रंप अपनी चुनावी जीत के बाद से ही इस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं।

उनका दावा है कि “कनाडा में बहुत से लोग 51वां अमेरिकी राज्य बनना पसंद करेंगे” और अमेरिका अब “बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी” को वहन नहीं कर सकता है, जिसकी कनाडा को बने रहने के लिए ज़रूरत है, इसलिए ट्रूडो ने इस्तीफ़ा दे दिया।

ट्रंप की टिप्पणियों की कनाडा के नेताओं ने आलोचना की है, जिसमें ट्रूडो भी शामिल हैं। उन्होंने अमेरिका-कनाडा संबंधों के लाभों पर जोर दिया।

विवाद तब और बढ़ गया है जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक मानचित्र साझा किया, जिसमें कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है। कैप्शन में ट्रंप ने लिखा है “ओह कनाडा!” इस कदम से अमेरिका-कनाडा संबंधों के भविष्य और चिंताएं पैदा हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap