छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सड़क योजना के निरीक्षण के लिए माह दिसम्बर 2024 में दो राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक आएंगे।
मुख्य अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक मधुरेन्द्रा कुमार कोण्डागांव एवं कांकेर जिले का दौरा करेंगे।
उनका मोबाईल नंबर +91-9431820155, +91-9065700666 है।
इसी प्रकार नवीन चन्द्रा बलरामपुर और जशपुर जिले का दौरा करेंगे। उनका मोबाइल नंबर +91-9719453474 है।