महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन, दिल्ली में धारा 144 लगी, राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे; छावनी में बदला कांग्रेस मुख्यालय…

महंगाई, जीएसटी और जांच एजेंसी के दुरुपयोग के मुद्दे पर कांग्रेस देशभर में शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता सड़कों पर उतरेंगे।

पार्टी ने 2 स्तर पर रणनीति तैयार की है। गुरुवार देर रात कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात किए गए।

राहुल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया

शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे राहुल गांधी 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इधर, गुरुवार देर रात ही कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुख्यालय के बाहर बैठ गए।

प्रदर्शन के अपडेट्स…

  • प्रदर्शन को देखते हुए जंतर-मंतर इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
  • कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सरकार हमें महंगाई के खिलाफ विरोध करने से रोकना चाहती है, इसलिए लगातार कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है।

सांसदों का राष्ट्रपति भवन तक मार्च, पीएम हाउस घेरेंगे

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने प्रदर्शन को लेकर 2 स्तर पर रणनीति तैयार की है। पार्टी के सभी सांसद विजय चौक होते हुए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से पीएम हाउस तक जाएंगे। यहां वे पीएम हाउस का घेराव करेंगे।

राज्यों में राजभवन मार्च करेंगे कांग्रेसी

कांग्रेस ने प्रदर्शन को लेकर राज्यों में भी रणनीति बनाई है। पार्टी के नेता राजभवन तक मार्च करेंगे और फिर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। प्रदर्शन की मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस मुख्यालय में स्पेशल टीम बनाई गई है। पार्टी ने ब्लॉक-जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मुख्यालय पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने के लिए कहा है।

राहुल बोले- मोदी और भाजपा से डरने वाले नहीं हैं

गुरुवार को सदन में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जनता के मुद्दों को कांग्रेस उठाएगी और हमारे लोग किसी से नहीं डरने वाले हैं। उन्होंने कहा- मैं मोदी से तो बिल्कुल नहीं डरूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *