अघरिया, सतनामी, साहू, माली, कोलता, सर्व यादव समाज,गोंड, महाकुल यादव, चौहान समाज, अगरिया, मेहर, भोजपुरी, संवरा कंवर, खड़िया, मांझी, मुस्लिम, राठिया, कुम्हार, अग्रवाल समाज, मानिकपुरी पनिका समाज, वैष्णव समाज, उरांव समाज, शिकारी, झेरिया यादव, मसीह सहित अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की।
अधिकांश समाज ने भवन की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी को पहले समाज के नाम पर भूमि आबंटित कराने आवेदन करने और रजिस्ट्री करने फिर भूमि आबंटित करने की बात कही।
चेम्बर्स ऑफ कामर्स सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया।
- मेहर समाज को 10 लाख रूपए भवन हेतु देने की घोषणा
- अघरिया समाज को भवन हेतु 10 लाख रूपए देने की घोषणा
- गोंड समाज को भवन हेतु 20 लाख रूपए की घोषणा
- सतनामी समाज द्वारा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा की मांग पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के साथ असामाजिक तत्व पर कार्यवाही के दिये निर्देश। इसके साथ ही श्मशान के लिए फेंसिंग के निर्देश कलेक्टर को दिए और अतिक्रमण रोकने वृक्षारोपण के निर्देश दिए।
- कंवर समाज को भवन हेतु 15 लाख रूपए की स्वीकृति
- मुख्यमंत्री ने राठिया कंवर समाज की मांग पर लारी पानी मे धान उपार्जन केंद्र खोलने की पहल करने की बात कही।
- कुम्हार समाज को चाक देने कलेक्टर को दिए निर्देश और शासन द्वारा कुम्हारों के लिए आरक्षित की जानी वाली भूमि आरक्षित करने दिए निर्देश।
- मानिकपुरी पनिका समाज के भवन के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा
- ईसाई आदिवासी समाज को कब्रिस्तान हेतु भूमि आबंटन की पहल की बात कही
- दिव्यांग महेश श्रीवास को व्यवसाय हेतु डेढ़ लाख रूपए देने की घोषणा की
- मुख्यमंत्री ने मसीही समाज को भवन हेतु 5 लाख रूपए की राशि की घोषणा
- स्वामी आत्मानंद की मुस्कान अग्रवाल 10 वी की छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।
- लक्ष्मीकांत प्रधान व मयंक गोयल ने मुख्यमंत्री की तसवीर भेंट की