भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव इन दिनों हर वार्ड के मोहल्लों में जाकर मोहल्ला बैठक कर रहे हैं।
बुधवार सुबह वो वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण वार्ड के कई मोहल्लों में पहुंचे। यहां विधायक खुद लोगों के साथ जमीन पर बैठे। एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी।
लोगों ने विधायक को गंदा पानी, गंदगी, नालियों की साफ सफाई, पट्टा और वृद्धा पेंशन की समस्या बताई। विधायक ने एक एक समस्या को नोट करवाया और लोगों से वादा किया वह इसे जल्द दूर करेंगे।
मोहल्ला बैठक के दौरान विधायक शीतला मंदिर के पास, नेपाली बस्ती, साहनी मोहल्ला, शिवा लाइन, भास्कर लाइन और मोनवा लाइन मोहल्ला पहुंचे।
यहां के लोगों को पहले से बता दिया गया था आज भिलाई नगर विधायक उनसे मुखातिब होंगे।
विधायक को अपने बीच पाकर लोग खुश हुए। अपनी समस्याएं भी बताई। विधायक नेपाल बस्ती पहुंचे और जैसे ही जमीन पर बैठे, दो बच्चे आकर उनकी गोदी में बैठ गए।
विधायक ने बाकी बच्चों को भी अपने पास बुलाया और सभी का नाम पूछा। विधायक इन सभी मोहल्लों में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक घूमे। इस दौरान उनके साथ उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव और निगम के इंजीनियर मौजूद रहे।
घरों में पानी न आने की समस्या पर इंजीनियर को फटकार
नेपाली बस्ती में लोगों ने बताया कि एक लाइन के घरों में पानी आ रहा है, लेकिन दूसरी लाइन के घरों में पानी नहीं आ रहा है।
इस पर देवेंद्र यादव ने निगम के इंजीनियर को फटकार लगाई और पूछा कि इस समस्या को दूर करने में कितना समय लगेगा। इंजीनियर ने 10 दिन में समस्या दूर करने की बात कही।
एक घर से हंडी में भरकर लोग पानी लाए और विधायक देवेंद्र यादव को दिखाया कि उनके घर गंदा पानी आ रहा है।
विधायक ने उस पानी को एक बोतल में खुद सैंपल के तौर पर लिया कहा कि वह इसकी जांच करवाएंगे। साथ ही गंदे पानी की समस्या को जल्द दूर करेंगे।
विधायक देवेंद्र यादव ने मोहल्ले की महिलाओं से पूछा कि खुर्सीपार क्षेत्र में विकास हुआ है कि नहीं। अब पानी के लिए टैंकर मंगाना पड़ता है क्या।
इस पर लोगों ने कहा अब लोगों के घर-घर पानी पहुंच रहा है। पहले टैंकर आता था तो पानी के झगड़ा होता। कई बार तो महिलाएं झगड़ा कर एक दूसरे बाल तक खींचने लगती थीं।