भारत ने बनाई लिस्ट, लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम भी शामिल; अमेरिका में हो सकती है कार्रवाई…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी।

इसी बीच खबर है कि भारत की तरफ से अमेरिका को एक लिस्ट सौंपी जा सकती है, जिसमें खतरनाक अपराधियों के नाम हैं। कहा जा रहा है कि ये अपराधी अमेरिका में छिपे हुए हैं।

लिस्ट कब सौंपी जाएगी और इसमें किन अपराधियों का नाम शामिल किया गया है, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह गया है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल हो सकता है। अनमोल भारत की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। भारत की कई सुरक्षा एजेंसियों ने यह लिस्ट तैयार की है।

रिपोर्ट में गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों के पास पहले से ही उन अपराधियों की सूची है, जो विदेश भाग गए हैं। वहीं, उन्हें पिछले हफ्ते ऐसी लिस्ट बनाने का काम सौंपा गया है, जिसमें अमेरिका में छिपे अपराधियों का नाम शामिल करना है।

अनमोल का नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी सामने आया था। वहीं, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार गोल्डी बराड़ से जुड़े थे। गोल्डी को भी लॉरेंस गैंग का अहम सदस्य माना जाता है।

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी।

वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करेंगे और फिर वहां से दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *