बेड बाथ एंड बियॉन्ड इंक के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर की न्यूयॉर्क के त्रिबेका स्काइक्रैपर के 18वें महले से गिरकर मौत हो गई।
इसे डेंगा टावर के नाम से भी जाना जाता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 52 साल के गुस्तावो अर्नल ने बेड बाथ ऐंड बियॉन्ड 2020 में जॉइन किया था।
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह पहले एक कॉस्मेटिक ब्रैंड एवन के लिए काम करते थे। इसके बाद उन्होंने प्रोक्टर ऐंड गैंबल के लिए भी काम किया।
अर्नल की मौत के बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने के बाद ही उनकी पहचान हो सकी।
बता दें कि 16 अगस्त को अर्नल ने कंपनी के 55,013 शेयर्स बेच दिए थे, बता दें कि घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाला सामान बनाने वाली कंपनी जो कभी सफलता की ऊंचाइयों पर थी, आज संकट की स्थिति से गुजर रही है। अपने ब्रैंड को बेचने के चक्कर में इसका काफी नुकसान हुआ है।
पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने 150 स्टोर बंद करने की घोषणा की थी। इसके अलावा कर्मचारियों की छटनी और पैसे बचाने की रणनीति पर भी कंपनी काम कर रही है।
कंपनी को लगातार दूसरी तिमाही में भी बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
लगातार नुकसान को देखते हुए कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं।
एक इंडिपेंडेंट बोर्ड डायरेक्टर सू गोव को भी हायर किया या है। गोव के मुताबिक नहीं पिछले सप्ताह बिक्री में तेजी देखी गई है।