बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह सामने आई, शूटर ने बताया अनमोल बिश्नोई ने क्यों कराया था मर्डर…

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

खबर है कि शूटर ने कबूल कर लिया है कि आखिर क्यों सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची गई थी। उ

सने पुलिस को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का नाम भी बताया है। पुलिस ने इस मामले में 25 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुख्यात अपराधी अनमोल बिश्नोई ने ‘दाऊद इब्राहिम से संबंध और 1993 के मुंबई धमाकों में संलिप्तता’ को लेकर एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी पर हमला करने का आदेश दिया था।

सिद्दीकी पर हमले के आरोपी मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस को दिए अपने इकबालिया बयान में यह बात कही।

गौतम का इकबालिया बयान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या के सिलसिले में दायर आरोपपत्र का हिस्सा है। मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में सिद्दीकी (66) की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गौतम ने यह भी दावा किया कि उसे बाबा सिद्दीकी या जीशान सिद्दीकी को मारने के लिए कहा गया था और इसके बदले उसे 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था।

उसने पुलिस को बताया है कि वह पुणे में कबाड़ इकट्ठा करता था और सह-आरोपी हरीश कुमार कश्यप को सामान बेचता था।

उसने पुलिस को बताया कि कबाड़ की दुकान संचालित करने वाले कश्यप ने उसके रहने की व्यवस्था की थी और इसी दौरान उसकी जान-पहचान प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर से हुई।

गौतम ने इकबालिया बयान में कहा, ‘एक दिन शुभम लोनकर ने शूटर को बताया कि वह और उसका भाई बिश्नोई गिरोह के लिए काम करते हैं।

जून 2024 में शुभम लोनकर (शुब्बू) ने मुझे और धर्मराज कश्यप (सह-शूटर) को बताया कि अगर हम उसके कहने पर काम करेंगे तो हमें 10 से 15 लाख रुपये दिए जा सकते हैं। जब मैंने काम के बारे में पूछा तो शुभम ने हमें बताया कि हमें बाबा सिद्दीकी या उसके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी को मारना है। लेकिन उसने कोई और जानकारी नहीं दी।’

फ्लैट देने का वादा

मुंबई पुलिस ने सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपपत्र दायर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार्जशीट में कहा गया है कि अनमोल की अगुवाई चलाए जाने वाले अपराध सिंडिकेट ने सिद्दीकी की हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस को अनमोल के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत का एक अंश है, ‘राम राम भाई लोग आप सबको लॉरेंस भाई ने भी राम राम बोलने को बोला है। क्या चल रहा है। अपने को एक काम करना है, हिम्मत रखो। बांद्रा में घर के पास रेकी करना है, उसी एरिया में घर भाड़े से ले लो। अपना काम होने के बाद एक फोर व्हीलर गाड़ी और एक फ्लैट हर एक को मिलेगा…। उससे पहले 5 लाख रुपये एडवांस दूंगा। अपने भाई का बदला लेना है। अपने को धर्म के लिए जीने का है…।’

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि ये बातचीत शुभम लोनकर और अनमोल के बीच स्पीकर पर हुई है और उस दौरान तीन और आरोपी भी मौजूद थे।

चार्जशीट में कहा गया है कि अनमोल ने इस हत्या की प्लानिंग अपने सहयोगी अनुज थापन की मौत का बदला के तौर पर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap