पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ राजनीति में कदम रखेंगे? खुद साझा किया रिटायरमेंट का प्लान…

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के मुख्य न्यायाधीश पद से रिटायर हो चुके हैं।

अब वह रिटायरमेंट का समय किताब पढ़ने, संगीत सुनने और निजी काम करने जैसी चीजों में खर्च कर रहे हैं।

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने भविष्य के प्लान पर भी बात की। खास बात है कि जब उनसे राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्थिति साफ की।

टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में शामिल हुए पूर्व CJI चंद्रचूड़ से पूछा गया कि आगे आपके क्या प्लान हैं।

क्या हॉबीज फॉलो करेंगे या भविष्य में राजनीति में आने की योजना बना रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा, ‘मेरे पास मेरी एक बकेट लिस्ट है…। इसमें म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखना शामिल है, जो अब शुरू हो चुका है। मैं पिएनो सीख रहा हूं। यह बीते 24 सालों से मेरी बकेट लिस्ट का हिस्सा है।’

जस्टिस चंद्रचूड़ ने एक किताब का भी जिक्र किया, जिसे वह फिलहाल पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पढ़ना पसंद है। जब मैं जज था, तो मैं दिन के अंत में आधा घंटा पढ़ता था। अब मैं जब भी चाहूं तो बुक उठाकर पढ़ना पसंद करता हूं। अभी मैं एक सुंदर किताब पढ़ रहा हूं, जिसका नाम ‘A Year of Living Constitutionally’ है।’

उन्होंने बताया, ‘मैं बहुत पढ़ रहा हूं। संगीत सुन रहा हूं। मुझे भारतीय शास्त्रीय संगीत पसंद है…। मुझे वेस्टर्न पॉप म्यूजिक सुनना भी पसंद है…।’ पूर्व सीजेआई ने बताया, ‘मैं पढ़ाना चाहता हूं। एक जो चीज जो मुझे सबसे ज्यादा आनंद देती है, वो है युवाओं से संवाद करना। मैं लिखना चाहता हूं।’ ये चीजें ही हैं जो मुझे काफी सुकून देती हैं।

राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा, ‘नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता।’ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हुए थे। शीर्ष न्यायालय में उनकी जगह सीजेआई संजीव खन्ना ने ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *