पहले शिवसेना UBT, अब शरद पवार की पार्टी; आखिर क्यों विपक्ष देवेंद्र फडणवीस का फैन बनता जा रहा है?…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ विपक्ष कर रहा है।

शिवसेना यूबीटी के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एसपी भी सीएम के कामों की तारीफ करती नजर आ रही है।

खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब पवार परिवार के बीच सुलह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। बारामती सांसद और वरिष्ठ नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा है कि सिर्फ फडणवीस ही हैं, जो गंभीरता से काम कर रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सुले ने फडणवीस के गढ़चिरौली दौरे को लेकर कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस पहले दिन से ही एक्शन में हैं। ऐसा लगता है कि वह एकमात्र हैं, जो सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। कोई और मंत्री एक्टिव नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी नेता आरआर पाटिल ने गढ़चिरौली जिले की जिम्मेदारी उठाई थी। यह देखकर अच्छा लगा कि फडणवीस जिले में विकास की प्रक्रिया को जारी रख रहे हैं। वह एकमात्र हैं, जो गंभीरता से काम कर रहे हैं।’

अखबार से बातचीत में भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘फडणवीस हमेशा 2014 से शरद पवार की पार्टी के निशाने पर रहे हैं। इसके नेताओं ने कभी भी 2014-19 और 2022-24 के बीच फडणवीस के प्रशासन में कामों पर बात नहीं की।

उन्हों ने हमेशा हर चीज के लिए फडणवीस को निशाना बनाया।’ भाजपा नेता का कहना है कि सुले की तारीफ ‘बड़ा सरप्राइज है।’ अ

खबार से चर्चा में भाजपा नेता बदलापुर कांड को याद करते हैं। तब सुले ने फडणवीस को ‘पार्ट टाइम गृहमंत्री करार दे दिया था।’

शिवसेना यूबीटी ने की तारीफ

उद्धव ठाकरे की पार्टी ने शुक्रवार को फडणवीस की नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले को ‘स्टील सिटी’ में बदलने के उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की।

शिवसेना (यूबीटी) ने फडणवीस की सराहना कर 2019 में अविभाजित शिवसेना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अलग होने के बाद से एक दुर्लभ उदाहरण पेश किया है।

अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पार्टी ने फडणवीस को ‘देवा भाऊ’ बताया और कहा कि उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का दौरा किया और विकास का एक नया अध्याय शुरू किया।

संपादकीय में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि फडणवीस जिले में कुछ नया करेंगे और वहां के आदिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap