नगर पालिका निगम भिलाई छावनी चौक में शहीद चुम्मन यादव की मूर्ति स्थापित करेगा।
यह फैसला एमआईसी की बैठक में लिया गया। बैठक में वैशाली नगर, हुडको व नेहरू नगर सहित तीन जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने की भी मंजूरी दी गई है।
मेयर नीरज पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को एमआईसी की बैठक बुलाई गई। बैठक में शहर के कई मुद्दों व विकास के कार्यों को लेकर चर्चा हुई।
एमआईसी ने शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा छावनी चौक में स्थापित करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई दौरे के दौरान छावनी में आयोजित आमसभा के दौरान इसकी घोषणा की थी। इसी देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
कई स्थानों पर लगेंगे पेवर ब्लॉक
महापौर परिषद की बैठक में निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य की मंजूरी दी गई।
इसके साथ जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण, जोन क्रमांक एक नेहरू नगर क्षेत्र में 7 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और हुडको में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य करने की मंजूरी दी गई।