पुलिस अधीक्षक धमतरी के सख्त निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व में दिनांक 02/09/2022 को थाना प्रभारी भखारा एस०एल० नवरत्न एवं हमराह पुलिस बल , चौकी प्रभारी बिरेझर गोवर्धन ठाकुर एवं हमराह पुलिस बल तथा थाना कुरूद के पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से अलग – अलग पार्टी बनाकर ग्राम कोसमर्रा , डोमा पुरैना , जोरातराई ( अं ) रामपुर , कोपेडीह , एवं भखारा में लघु अधिनियम, आबकारी एक्ट के तहत् अभियान चलाकर रेड़ कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी-: 01-संतोष निर्मलकर पिता अन्नुराम निर्मलकर उम्र 39 वर्ष साकिन महावीर चौक भखारा थाना भखारा के कब्जे से 16 पौवा देशी मंदिरा प्लेन किमती 1280/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप ० क ० 201/22 धारा 34 ( 1 ) ब आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
- विरेन्द्र खूंटे पिता प्यारे लाल खूंटे उम्र 39 वर्ष साकिन कोपेडीह थाना भखारा जिला धमतरी के कब्जे से एक प्लास्टिक जरिकेन में करीबन 04 लीटर महुआ शराब कीमती 400/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपo क्रo 202 / 22 धारा 34 ( 1 ) ब आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।