अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के साथ ही दूसरे देशों को टैरिफ की धमकी दे रहे हैं।
इस प्रक्रिया में उनके निशाने पर अब जापान आ गया है। अपनी अमेरिका यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे जापानी पीएम शिगेरू इशिबा को ट्रंप ने धमकी दी है।
ट्रंप ने मुलाकात के दौरान इशिबा से कहा कि अगर टोक्यो और वाशिंगटन के बीच में व्यापार घाटा कम नहीं हुआ तो फिर वह जापानी सामानों पर टैरिफ लगा देंगे।
ट्रंप के सत्ता में आने के बाद दूसरे वैश्विक नेता के रूप में अमेरिका पहुंचे इशिबा ने राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ भी की। ओवल ऑफिस में पहुंचे जापानी पीएम ने ट्रंप से कहा कि आपकी निडरता की दुनियाभर में चर्चा है।
जब पिछले साल आप पर हमला हुआ तो आप डरे नहीं बल्कि गोली लगने के बाद भी उठकर खड़े हो गए और अपनी मुठ्ठी को आसमान में उठाकर समर्थकों का उत्साहवर्धन किया।
जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने कहा कि हमारा देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का सबसे बड़ा निवेशक है और हम इसको समय के साथ और ज्यादा बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।
हालांकि ट्रंप इशिबा की इन बातों से पिघलते हुए नजर नहीं आए। उन्होंने इशिबा से कहा कि वह दोनों देशों के बीच में व्यापार संतुलन चाहते हैं।
ट्रंप से जब बाद में इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या जापान के साथ व्यापारिक घाटे को कम करने के लिए वह टैरिफ का उपयोग करेंगे? तो राष्ट्रपति ट्रंप ने इसका जवाब हां में दिया।
आपको बता दें कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान जापान में प्रधानमंत्री शिंजो आबे का शासन था। दोनों वैश्विक नेताओं के बीच में एक घनिष्ठ संबंध था। शिंजो की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
शिंजो के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि इशिबा के मन में शिंजो आबे को लेकर काफी सम्मान है।