“ट्रेन में सो रही महिला को आग लगाई, जलते हुए देखता रहा हमलावर; मस्क हुए गुस्से में”…

न्यूयॉर्क में ट्रेन में एक महिला को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था, उसका और पीड़िता का कोई संबंध नहीं था। इस पूरी घटना पर एलन मस्क ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।

यहां सब-वे में एक सोती हुई महिला को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया। महिला को आग लगाने के बाद हमलावर उसे बैठकर देखता रहा और कुछ देर बाद शांति से निकल गया।

आस-पास गश्ती दे रहे सुरक्षा अधिकारियों ने जब वहां पर धुआँ और आग देखी तो वे भागकर महिला के पास आए लेकिन आग को बुझाने तक महिला ने अपना दम तोड़ दिया।

कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हमलावर और पीड़िता के बीच में कोई जान पहचान नहीं थी।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच के अनुसार 33 वर्षीय सेबेस्टियन जोपेटा 2018 में अवैध रूप से ग्वाटेमाला से में अमेरिका आया था।

स्थानीय पुलिस अधिकारी जेसिका टीश ने इसे सबसे भयानक हमलों में से एक बताया जिसमें एक महिला की जान चली गई, जबकि आसपास के सभी यात्री दहशत में आ गए।

उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी। तभी आरोपी पीड़ित महिला के पास पहुंचा, जो की डिब्बे के आखिर में सो रही थी।

हमलावर ने बड़ी ही शांति के साथ लाइटर से महिला के कपड़ों में आग लगा दी, कुछ ही सेकेंड में आग ने महिला को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। वहाें पर बैठे कुछ लोग हमलावर के डर की वजह से कुछ नहीं कर पाए।

स्टेशन पर लगे कैमरों की मदद से इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावर महिला में आग लगाने के बाद उसे वहां पर बैठ कर देखता रहता है।

टीश ने कहा कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकला। लेकिन हमारे सर्कुलेशन जारी करने के बाद दूसरी ट्रेन में सफर कर रहा यह शख्स पकड़ा गया।

उन्होंने दूसरी ट्रेन में मौजूद जनता को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने फोन करके शख्स की सही समय पर जानकारी दी।

इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अरबपति व्यापारी एलन का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा। उन्होंने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि अब बस बहुत हो चुका।

आपको बता दें कि ट्रंप की टीम में मुख्य भूमिका निभाने वाले मस्क को अवैध अपराधियों के विरोधी के तौर पर देखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap