ट्रंप का सख्त रुख: ईरान से एक बूंद तेल भी नहीं होगा निर्यात, जल्द करेंगे बड़े एक्शन प्लान पर दस्तखत…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के एक महीने से भी कम समय में अपने फैसलों से दुनियाभर में सनसनी मचा दी है।

हाल ही में चीन, कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा करने के बाद अब ट्रंप ईरान के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने मंगलवार को बताया है कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ मैक्सिमम प्रेशर कैंपेन को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है ताकि ईरान को परमाणु हथियार इकट्ठा करने से रोका जा सके और उसके तेल निर्यात को शून्य फीसदी तक पहुंचाया जाया जा सके।

अधिकारी ने बताया है कि ट्रंप एक राष्ट्रपति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें अमेरिकी ट्रेजरी सचिव को ईरान पर अधिकतम आर्थिक दबाव लगाने का आदेश दिया जाएगा।

इसमें मौजूदा प्रतिबंधों के अलावा नए प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ईरान के तेल निर्यात को शून्य करने के उद्देश्य से अभियान चलाएंगे।

बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी इस तरह की नीति अपनाई थी। वहीं ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर ईरान को जरूरत से ज्यादा छूट देकर अमेरिकी संकल्प को कमजोर करने का आरोप लगाया है।

बाइडेन पर लगाए आरोप

ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि तेल-निर्यात प्रतिबंधों को सख्ती से लागू न कर बाइडेन ने अमेरिका को कमजोर किया है।

ट्रंप ने आरोप लगाया है कि बाइडेन ने ईरान को बढ़ावा दिया जिससे उसे तेल बेचने, डॉलर जमा करने और परमाणु कार्यक्रम का विस्तार करने की छूट मिली।

कच्चे तेल का निर्यात बढ़ा

गौरतलब है कि 2024 में ईरान का कच्चे तेल का निर्यात कई सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन के मुताबिक ईरान ने 2023 में तेल निर्यात से 53 बिलियन डॉलर और 2022 में 54 बिलियन डॉलर की कमाई की। वहीं OPEC देशों के अनुमान के मुताबिक ईरान में 2024 में कच्चे तेल का उत्पादन 2018 के बाद से उच्चतम स्तर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *