जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में लोगों को कार से रौंदने वाला गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसकी गिरफ्तारी का ड्रामाटिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि संदिग्ध कार चालक को पुलिस ने कैसे गिरफ्तार किया।
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने एक विजुअल जारी किया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसवाला संदिग्ध पर बंदूक ताने खड़ा है।
वह चिल्ला रहा है, लेट जाओ। अपने हाथों को पीछे कर लो। बिल्कुल भी मत हिलो। लोगों को रौंदने वाला संदिग्ध दाढ़ी रखे हुए हैं और चश्मा लगाए हुए है।
वह एक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार के पास जमीन पर लेटा हुआ है। थोड़ी देर के बाद अन्य पुलिसवाले वहां पर पहुंचते हैं और उसको गिरफ्तार कर लेते हैं।
संदिग्ध व्यक्ति ने घटना को किस तरह से अंजाम दिया इसका भी वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि लोग क्रिसमस मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं।
इसी वक्त एक कार तेजी से आती है लोगों को रौंदती हुई चली जाती है। इससे वहां पर अफरातफरी मच जाती है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामले में सऊदी अरब के एक 50 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। घटना में दो लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक छोटा बच्चा है। अधिकारियों के मुताबिक 68 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 15 की हालत बेहद नाजुक है।
सैक्सोनी-एनाहाल्ट राज्य के गृह मंत्री तमारा जीसचांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संदिग्ध 50 वर्षीय सऊदी डॉक्टर है जो 2006 में जर्मनी आया था।
वह मैगडेबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में डॉक्टरी की प्रैक्टिस करता है। सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर रेनर हसेलॉफ ने बताया कि फिलहाल वह डॉक्टर ही अकेला संदिग्ध है।
शहर के लिए कोई और खतरा नहीं है। उन्होंने कहाकि हमारे लिए यह हमला बहुत बड़ी ट्रैजेडी है।
पहले भी हो चुका है हमला
गौरतलब है कि जर्मनी में पहले भी इस तरह का हमला हो चुका है। बर्लिन में 19 दिसंबर, 2016 को एक इस्लामी आतंकी हमलावर ने क्रिसमस में खरीदारी कर रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था।
उस घटन् में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।