सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- हिंदुस्तान के मशहूर आलिमे दीन सैयद अमीनुल क़ादरी का 2 दिसंबर दिन सोमवार को शहर आगमन हो रहा हैं। वह यहाँ अज़्मते अहले बैत व यादे सरकार सुफिये मिल्लत नामक एक भव्य इस्लामी जलसे में शिरकत करेंगे।
चिश्तियां ग्रुप के मोहम्मद वसीम चिश्ती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रोग्राम बस्तर रोड स्थित ईदगाह में रात 10 बजे से शुरू होगा। इस जलसे में हिंदुस्तान के अन्य उल्माए कराम भी शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय हैं कि इस्लामी दुनिया मे अल्लामा मौलाना सैयद अमीनुल कादरी का बहुत बड़ा नाम हैं। देश विदेश में उनके चाहने वालो की तादात लाखो में है।
इस्लामी जलसा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए चिश्तिया ग्रुप के सभी मेंबर पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं। इस प्रोग्राम को लेकर धमतरी ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के मुसलमानो में काफी उत्साह है। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आवश्यक सभी व्यवस्था की गई है, चिश्तिया ग्रुप ने धमतरी के तमाम मुसलमानो से गुजारिश की है कि इस जलसा में शिरकत कर फैज़याफ़्ता हो और उनका हौसला बढायें।