सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- सोमवार शाम शहर के सिहावा चौक में यातायात कर्मी तरुण साहू की मुस्तैदी से बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई।
बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट में चलने वाली डस्ट (फ्लाई ऐश )भरी ट्रक क्र. CG 04 PH 3150 सिहावा चौक से नगरी की ओर मुड़ी ही थी कि अचानक साइकिल सवार सुभाष नगर निवासी निशा देवांगन पिता निर्भय देवांगन लड़खड़ा कर गिर गई, जिसे देख मौके पर तैनात आरक्षक तरुण ने भागकर युवती को ट्रक की चपेट में आने से बचाया।
चूंकि ट्रक चल ही रही थी जिससे युवती की साइकिल ट्रक के पहिए में दब कर फंस गई। ये देख मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, आननफानन में युवती को यातायात पेट्रोलिंग वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग ही रहा था कि यातायात जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा, ट्रक चालक ने अपना नाम गोलू ध्रुव पिता परदेसी राम ध्रुव बताया, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
इस दौरान सड़क पर चारों ओर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी जिसे यातायात के सुरेश नेताम, आर.के. देवांगन, उत्तम साहू , राजीव साहू, तरुण साहू से क्लियर करवाया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तरुण साहू की मुस्तैदी व उसके साहस की सराहना की, यदि आरक्षक अपने प्वाइंट पर तैनात नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।