सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):
धमतरी- मामूली सी बात से शहर के मध्य स्थित मराठापारा में 2 युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकुओं के ताबड़तोड़ वार से मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 31/01/25 की रात करीब 11: 00 बजे मृतक शंकर ढीमर पिता कृष्णा ढीमर उम्र 24 साल निवासी मराठापारा
अपने साथी प्रार्थी रितेश पेंदरिया के साथ मराठापारा निवासी हीरा गोंड के घर छठी कार्यक्रम में खाना खाने गया था।
वहां से दोनों करीबन 11:30 बजे वापस आकर मराठा मंगल भवन के पास पीपल पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय आरोपी कुई तथा जन्मदेव दोनों इसके पास आए और क्या मेटर है बोलकर विवाद करने लगे, दोनों अपने पास रखी चाकू से मृतक के सीना, पेट व जांघ में पांच छः बार वार कर चोट पहुंचाकर घायल कर दिए थे, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए है।
दोनों आरोपियों को विधिवत तत्काल गिरफ्तार किया गया है, पुछताछ में आरोपी कुई ने बताया कि दो तीन दिन पूर्व मृतक शंकर ढीमर आरोपी के मामा की सायकल को अपने पास रखा हुआ था जो वापस नहीं कर रहा था, जिसके कारण से इनमें आपस में मन मुटाव था।
आरोपी की मां की 03 दिन पहले ही मृत्यु हुई थी जिसका आज तिजनाहवन का कार्यक्रम था जिसमें दूसरा आरोपी जन्मदेव शामिल होने आया था।
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 103 (1)351(2)3(5) बीएनएस०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपियों के नाम- कुई ऊर्फ मोनू गोंड पिता हिरउ राम ध्रुव उम्र 29 वर्ष निवासी मराठापारा धमतरी, आरोपी जन्मदेव सोरी पिता हिरदयाल सोरी उम्र 20 वर्ष निवासी पिपरौद थाना मगरलोड जिला धमतरी।