छत्तीसगढ़; धमतरी: भाजपा बागी प्रत्याशियों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता… अब वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को साथ देने वालों की बारी…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- नगर निगम के चुनाव में पार्टी से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे अनेक लोगों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब बागी प्रत्याशियों का साथ देने वालों के ऊपर प्रत्येक वार्ड में पार्टी के नियुक्त गोपनीय व्यक्ति अपनी तीखी नजर रखते हुए भाजपा के शीर्षस्थ जिम्मेदार नेताओं को रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में हैं।

उसके बाद उन्हें भी निष्कासन का रास्ता दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि किसी भी सूरत में अब पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि सत्ता के प्रभाव में फिर से यह पार्टी में आकर अपने आप को निष्ठावान कार्यकर्ता सिद्ध करने का प्रयास करें।

गौरतलब है कि शहर के आमापारा वार्ड एवं बनियापारा वार्ड मे निर्दल प्रत्याशियों की काफी मान मनव्वल के बाद भी उन्होंने पार्टी को आंख दिखाई है जिसे पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने गंभीरता से लेते हुए आगामी समय में ऐसे लोगों पर तीखी नजर रखने के निर्देश चुनाव में प्रमुख भूमिका निभा रहे पार्टी नेताओं को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *